Boycott China: मिलिंद सोमन ने सोनम वांगचुक के साथ 'मेकिंग इंडिया स्ट्रॉन्ग' पर की चर्चा, कही ये बात

Boycott China सोनम वांगचुक की बातों से प्रभावित होकर ही मिलिंद सोमन ने टिकटॉक छोड़ने का निर्णय लिया था।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 08:30 AM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 07:27 PM (IST)
Boycott China: मिलिंद सोमन ने सोनम वांगचुक के साथ 'मेकिंग इंडिया स्ट्रॉन्ग' पर की चर्चा, कही ये बात
Boycott China: मिलिंद सोमन ने सोनम वांगचुक के साथ 'मेकिंग इंडिया स्ट्रॉन्ग' पर की चर्चा, कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमन ने चीन सीमा पर तनाव के कारण 'बॉयकॉट चाइना' आंदोलन के बीच सोनम वांगचुक के साथ देश को मजबूत बनाने के तरीके पर चर्चा की। सोनम वांगचुक हाल के हफ्तों में 'बॉयकॉट चीन’आंदोलन को लेकर चर्चा में रहे है। जाने-माने वैज्ञानिक-शिक्षा-सुधारक सोनम वांगचुक के प्रभाव को इस तरीके से समझा जा सकता है कि उनके आह्वान के बाद कई कलाकारों ने चीनी वस्तुओं और सेवाओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। उनमें से एक मिलिंद सोमन थे, जिन्होंने टिकटॉक छोड़ने का फैसला किया थाl

अब कुछ समय पहले ही इस ऐप को भारत सरकार ने बैन कर दिया हैं। टिकटॉक छोड़ने के अपने फैसले के बाद मिलिंद ने चीन विरोधी रुख को जारी रखा और इस बार उन्होंने सोनम वांगचुक के साथ बातचीत करके इसे और आगे ले गए जिसने उन्हें टिकटॉक छोड़ने के लिए प्रेरित किया था। अभिनेता-मॉडल ने हाल ही में एक वीडियो कॉल के माध्यम से सोनम वांगचुक के साथ 'बॉयकॉट मेड इन चाइना’आंदोलन पर चर्चा की। आम नागरिकों को देश को मजबूत बनाने में किस तरह से भाग लिया जा सकता हैl

Hopefully, what each of us stands for, is good for our country :) https://t.co/IdTyb5iODe" rel="nofollow

— Milind Usha Soman (@milindrunning) July 3, 2020

इस पर चर्चा करते हुए उन्होंने लिखा कि #BoycottMadeinChina आंदोलन का एक तरीका था। वीडियो में मिलिंद को वांगचुक को उनकी पहल के लिए धन्यवाद देने और निर्णय के पीछे के विचार के बारे में पूछते देखा जा सकता है। इसके उत्तर में सोनम ने साझा किया कि लद्दाख में हुए हाल के तनाव नए नहीं है और लंबे समय से चल रहे थेl चीन का आचरण वियतनाम के साथ भी ऐसा ही था। वांगचुक को लगा कि चीन के खिलाफ लड़ाई में नागरिकों को उनके बटुए के माध्यम से योगदान देना चाहिएl खासकर तब जब गोलियों से सैनिक जवाब दे रहे हों।

How can common citizens do their bit to make a country stronger ? @Wangchuk66 and I discuss one of the ways :) https://t.co/hKaiF6r23B" rel="nofollow— Milind Usha Soman (@milindrunning) July 3, 2020

उन्होंने एक बार फिर एक सप्ताह में चीनी सॉफ्टवेयर को अनइंस्टॉल करने और एक साल में चीनी हार्डवेयर को बदलने की बात कहीl चीन के खेल को 'हिंसक' और टिकटॉक को 'बेकार' ऐप कहा। वांगचुक ने यह भी कहा कि मेड इन चाइना उत्पादों के फलने-फूलने का एक कारण सस्ता होना भी है लेकिन इसे नहीं खरीदना चाहिए।

chat bot
आपका साथी