Box Office: विक्की कौशल की उरी 38 दिनों में ये इतिहास बना गई, ग़जब की कमाई

box office collection of uri surgical strike - ये फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को आसानी से पीछे छोड़ देगी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 02:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:41 AM (IST)
Box Office: विक्की कौशल की उरी 38 दिनों में ये इतिहास बना गई, ग़जब की कमाई
Box Office: विक्की कौशल की उरी 38 दिनों में ये इतिहास बना गई, ग़जब की कमाई

मुंबई। विक्की कौशल की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक की कमाई कहां जा कर रुकेगी ये तो पता नहीं लेकिन इतना तो तय है कि ये भारतीय फिल्म इतिहास में कमाई के मामले में एक ऐसी फिल्म बन कर उभरी है जिसे पार पाना बड़ी बड़ी फिल्मों की बस की बात नहीं होगी।

आदित्य धर की फिल्म उरी सर्जिकल स्ट्राइक ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी रिलीज़ के छठे वीकेंड में 6 करोड़ 92 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को इस रविवार यानि 38 वें दिन 3 करोड़ 21 लाख रूपये का कलेक्शन किया और कुल कमाई अब 226 करोड़ चार लाख रूपये हो गई है l देश भर के हर कोने से अब भी जमकर कमाई हो रही है। 

फिल्म उरी ने क्या इतिहास बनाया है ये जानने के लिए आप इस लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं - 

Box Office: आमिर खान फार्मूले के हिसाब से देश की सबसे सफ़ल फिल्म तो उरी है...!

सिर्फ 840 स्क्रीन्स में चल रही इस फिल्म की लाइफ़ टाइम कमाई को लेकर अब भी उधेड़बुन चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा के 240 करोड़ 31 लाख रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को आसानी से पीछे छोड़ देगी।

सात साल पहले बॉलीवुड में आये बॉलीवुड के बेहतरीन फाइट मास्टर शाम कौशल के बेटे और 11 फिल्मों में काम कर चुके विक्की कौशल की ये फिल्म अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर लिस्ट में शामिल हो गई है l सिर्फ एक साल के भीतर राज़ी से 100 करोड़ , संजू से 300 करोड़ और उरी से 200 करोड़ कमाई करने के ख्वाब तो उन्होंने भी नहीं देखा होगा l

उरी -सर्जिकल स्ट्राइक, कहानी है तब की जब 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय सेना के मिलिट्री बेस पर अचानक हमला कर दिया था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए। ग्यारह दिनों के भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकियों के कई ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर कैसे आतंकियों के बेस को तबाह किया था, उरी में यही दिखाया गया l फिल्म करीब 40 करोड़ के बजट में बनी है । फिल्म उरी में विक्की कौशल और यामी गौतम लीड रोल में हैं। साथ ही परेश रावल, कीर्ति कुल्हरी और मोहित रैना का भी अहम् रोल हैl

यह भी पढ़ें: Pulwama Terror Attack: कपिल के शो से सिद्धू नहीं हटाये गए, अर्चना की बात से ख़ुलासा

chat bot
आपका साथी