स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, बोनी कपूर ने बताई जाह्नवी कपूर समेत सबकी रिपोर्ट

कुछ दिन पहले जब फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के हाउस हेल्प स्टाफ में से तीन लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर आई थी तो फैंस में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को लेकर चिंता बढ़ गई

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 02:12 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:57 PM (IST)
स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, बोनी कपूर ने बताई जाह्नवी कपूर समेत सबकी रिपोर्ट
स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, बोनी कपूर ने बताई जाह्नवी कपूर समेत सबकी रिपोर्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ दिन पहले जब फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के हाउस हेल्प स्टाफ में से तीन लोगों के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर आई थी तो फैंस में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर को लेकर चिंता बढ़ गई थी। फैंस जाह्नवी और खुशी की सेहत को लेकर भी टेंशन में आ गए थे। हालांकि पहले हाउस हेल्पर् स्टाफ मेंबर के कोरोना वायरस पॉजिटिव आने के बाद ही सुरक्षा की दृष्टि से बोनी कपूर, खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और उनका पूरा परिवार होम क्वारनटीन हो गया था।

अब करीब 2 हफ्ते पूरे होने के बाद बोनी कपूर ने एक ट्वीट के जरिए फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। बोनू कपूर ने बताया कि उनके हाउस हेल्प मेंबर समेत सभी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बोनी कपूर ने लिखा, ‘ये बताते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं और मेरी बेटियों की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। हमारे स्टाफ के तीन लोग जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे, वो भी रिकवर कर चुके हैं और उनकी भी रिपोर्ट्स अब निगेटिव आई है। हमारा 14 दिन का क्वारंटाइन कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अब हम एक फ्रेश शुरुआत करने के लिए तैयार हैं’। प्रोड्यूसर ने अपने ट्वीट में बीएमसी और मुंबई पुलिस को भी टैग किया है।

Happy to share that while my daughters & I had always been tested negative, our 3 staff members who had tested positive for Covid19, have fully recovered & tested negative. Our 14 day home quarantine period has also ended & we look forward to starting afresh @mybmc @MumbaiPolice

— Boney Kapoor (@BoneyKapoor) June 5, 2020

आपको बता दें कि 19 मई को बोनी कपूर का पहला हाउस हेल्प स्टाफ मेंबर कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था। प्रोड्यूसर के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स वाले घर में काम करने वाला नौकर जिसका नाम चरण साहू है, सबसे पहले कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया था। इसके बाद बोनी कपूर ने बीएमसी और सोसायटी अथॉरिटीज की इस बात की जानकारी दी थी और अपने परिवार के साथ क्वारंटाइन हो गए थे। इसके बाद बोनी कपूर के दो और स्टाफ मेंबर्स की कोरोना वायरस रिपोर्ट्स पॉजिटिव आई थी। हालांकि अभी सभी ठीक हैं।

 

View this post on Instagram

Staying at home is still the best solution we have. Stay safe everyone 🙏🏻

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on May 19, 2020 at 5:07am PDT

chat bot
आपका साथी