Pulwama Terror Attack: तिरंगे में लिपटे शहीदों को देख इमोशनल हुए सनी देओल, बोली ये बात...

तमाम सेलेब्रिटीज़ ने इस कायराना हमले की कड़ी मज़म्मत करते हुए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं और आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:10 AM (IST)
Pulwama Terror Attack: तिरंगे में लिपटे शहीदों को देख इमोशनल हुए सनी देओल, बोली ये बात...
Pulwama Terror Attack: तिरंगे में लिपटे शहीदों को देख इमोशनल हुए सनी देओल, बोली ये बात...

मुंबई। 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 से ज़्यादा जवानों के पार्थिव शरीर तिरंगे में लपेटकर उनके घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं और पूरे सम्मान के साथ नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी जा रही है। इस मंज़र को देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है।

गुरुवार को दिन में क़रीब 3.30 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोर के पास गोरीपोरा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफ़िले पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें 44 जवान शहीद हो गये और क़रीब इतने ही ज़ख़्मी हुए हैं। हमले की ज़िम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। पूरे देश को इस हमले ने हिला कर रख दिया। जैसे ही इस हमले की ख़बर बॉलीवुड में फैली, सभी सन्न रह गये। सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनाओं की बाढ़ आ गयी। बॉलीवुड से साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री तक सेलेब्रिटीज़ अफ़सोस के साथ रोष से भरे हैं। 

सनी देओल ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तिरंगे में लिपटे ताबूत एक कतार में रखे हुए हैं। इस वीडियो के साथ सनी ने लिखा है- ''अपने सैनिकों को इस तरह देखना दिल दहला देने वाला है। इस सर्वोच्च बलिदान को सलाम।'' 

Heart wrenching to watch our soldiers like this.Salute their supreme sacrifice.#StandWithForces pic.twitter.com/sz1RYlrZM6

— Sunny Deol (@iamsunnydeol) February 15, 2019

इससे पहले लता मंगेशकर ने पुलवामा अटैक की निंदा करते हुए शहीद जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की मैं कड़ी निंदा करती हूँ. इस हमले में जो हमारे वीर जवान शहीद हुए है उनको मैं श्रद्धांजली अर्पित करती हूँ. इन सभी वीरों के परिवारों के दुःख में मैं शामिल हूँ.

— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 15, 2019

शाह रुख़ ख़ान ने लिखा- ''पराक्रमी जवानों के परिवारों के लिए दिली संवेदनाएं। जिन देशवासियों ने हमारे लिए अपनी जान न्योछावर कर दी है, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।''

Heartfelt condolences to the families of our valiant jawans. May the souls of our countrymen who laid their lives down for us rest in peace. #Pulwama— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 15, 2019

आमिर ख़ान ने 15 फरवरी की सुबह घटना पर दुख जताया। उन्होंने लिखा- ''पुलवामा अपने सीआरपीएफ जवानों पर हमले की ख़बरें पढ़कर मेरा दिल टूट गया है। यह दु:खद है। शहीदों के परिवारों के लिए मेरी दिली संवेदनाएं।''

I am heartbroken to read about the terrorist attack on our CRPF Jawans in Pulwama. It's so tragic. My heartfelt condolences to the families of the Jawans who have lost their lives.— Aamir Khan (@aamir_khan) February 15, 2019

रितिक रोशन ने पुलवामा अटैक को लेकर लिखा है- ''पुलवामा अटैक के बारे में सुनकर गहरा दु:ख हुआ है। शहीद जवानों के परिवारों के लिए मेरी दिली संवेदनाएं।''

Deeply grieved on hearing about the Pulwama attack. My heartfelt condolences to the families of the Jawans martyred.— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 15, 2019

इससे पहले सलमान ख़ान ने घटना की निंदा करते हुए कहा- ''हमारे प्यार देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए मेरा दिल रो रहा है, जो शहीद हमारे परिवारों को बचाने के लिए शहीद हो गये।'' 

My heart goes out for the Jawans of our beloved country and their families who lost their lives as martyrs to save our families... #YouStandForIndia— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) February 14, 2019

जॉन अब्राहम ने लिखा है- मैं अपने हर एक जवान के साथ हूं।

I stand by my jawans, each and every one of them #Pulwama #Kashmir #CRPF #Indianarmy— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 15, 2019

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में हैं। प्रियंका ने ट्वीट करके लिखा है- ''पुलवामा में हमले से पूरी तरह सदमे में हूं। नफ़रत कभी जवाब नहीं हो सकती। शहीद जवानों के परिवारों और ज़ख़्मी सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को ईश्वर शक्ति दे।''

Absolutely shocked by the attack in #Pulwama...Hate is NEVER the answer!!! Strength to the families of the martyred jawans and the CRPF soldiers injured in the attack.— PRIYANKA (@priyankachopra) February 14, 2019

एक्ट्रेस और सासंद हेमा मालिनी ने आतंकी हमलों की भर्त्सना करते हुए ट्वीट किया- सीआरपीएफ काफ़िले पर कितना डरपोक, कायराना हमला हुआ है। ये वो दरिंदे हैं, जिनकी नज़र में मानवीय जीवन के लिए कोई सम्मान नहीं है, जो निर्दयतापूर्वक मार सकते हैं। मेरा दिल उन सभी जवानों और शहीदों के लिए रो रहा है, जिनकी जघन्य हत्या की हयी है। भारत मां के प्यारे सपूतों को श्रद्धांजलि।

Wht a dastardly,cowardly attack on our CRPF convoy! It is only savage beasts who have no respect for human lives who can kill so mercilessly!My heart goes out to those martyrs who’ve lost their lives-those young men who’ve been so thoughtlessly massacred! RIP dear sons of India🙏— Hema Malini (@dreamgirlhema) February 14, 2019

रणवीर सिंह ने आतंक की इस घटना को निंदनीय कहा है। उन्होंने लिखा कि पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों के प्रति हमेरी गहरी संवेदनाएं हैं। अफ़सोस के साथ गुस्सा भी है।

Disgusted at the cowardly terror attack on the #CRPF soldiers in #Pulwama - my sincere condolences to the families of our brave jawans. Saddened. Angry.— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 14, 2019

उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गयी सर्जीकल स्ट्राइक पर बनाई गई फ़िल्म उरी द सर्जीकल अटैक के लीड एक्टर विक्की कौशल ने कहा- पुलवामा में टेरर अटैक की ख़बर सुनकर सदमे में हूं और बेहद दुखी हूं। हमले में जिन जवानों को हमने खोया है, मेरा दिल उनके परिवारों के लिए रो रहा है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Deeply saddened and shocked to hear the news of the terror attack in #Pulwama . My heart goes out to the families of the brave CRPF soldiers we lost today and praying for the speedy recovery of those injured. 🙏— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) February 14, 2019

संजय दत्त ने दुख जताते हुए लिखा- पुलवामा घटना के बारे में जानकर बहुत दुखी हूं। शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के लिए मेरी सेवंदनाएं।

Extremely sad to hear about the Pulwama incident. My prayers & heartfelt condolences to the martyred jawans & their families.— Sanjay Dutt (@duttsanjay) February 14, 2019

आलिया भट्ट ने पुलवामा अटैक को घृणित कार्य करार किया है। आलिया ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी जतायी हैं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

The Pulwama attack is despicable. My heartfelt condolences to the families of the martyrs. I pray for the recovery of the injured.— Alia Bhatt (@aliaa08) February 14, 2019

करण जौहर ने ट्वीट करके लिखा है कि पुलवामा अटैक में शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों के लिए प्रार्थना और मेरी गहरी संवेदनाएं।

My deepest thoughts and prayers are with the victims of the Pulwama attacks and their families.— Karan Johar (@karanjohar) February 14, 2019

आफताब शिवदासानी ने इस घटना को भयानक और कायरतापूर्ण करार दिया। उन्हें भी शहीदों के परिवारों के लिए संवेदनाएं दीं। आफताब ने दोषियों को सबक सिखाने की भी मांग की है। 

Such a horrible and cowardly attack on our armed forces.. Prayers and condolences to the families of the deceased and hope that the injured recover soon. Should teach these perpetrators a lesson. A lesson not to forget. 🇮🇳#Pulwama #KashmirAttack— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) February 14, 2019

वरुण धवन ने पुलवामा टेरर अटैक को कायराना बताते हुए कहा कि हमारे जांबाज़ों को ऐसे दुश्मन का सामना करना पड़ता है जो छिपकर वार करता है। 

The #PulwamaTerrorAttack is a cowardly attack on our soldiers. Heart goes out to our heroes saving our country who have to face an enemy who will hide and attack.— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 14, 2019

मनोज बाजपेयी ने इस घटना को बेहद दुखद बताया है और शहीद जवानों के परिवारों के लिए संवेदना प्रकट की है। मनोज ने लिखा है कि हिंसा की इस डरपोक कार्यवाही की निंदा के लिए कितने भी शब्द कम पड़ेंगे। यह आतंकवाद का कायरतापूर्ण कार्य है। 

Very very tragic!!My heart goest out to the bereaved families of the martyred soldiers!! Any word would fall short to condemn the dastardly act of violence in Pulwama!! Cowardice act of terrorism!!— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) February 14, 2019

शेखर कपूर ने पुलवामा अटैक पर गुस्सा और अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा- यह आख़िर कैसे हो सकता है? यह इतना बेशर्मी वाला काम है। हम लोग कैसे जवाब दें। यह सुनिश्चित करें कि यह ना हो... फिर दोबारा ना हो। यह समझ में आने से पहले कि कड़े क़दम उठाने चाहिए, हमारा कितना बल शहीद करना होगा।

#Pulwana #pulwamaterrorattack Anger. Shock. Grief. Frustration. How could this happen? Its so brazen. How must we respond? To make sure this cannot .. just cannot happen again. How many more of our forces must be martyred before we realise that drastic steps must be taken.— Shekhar Kapur (@shekharkapur) February 14, 2019

शाहिद कपूर ने आतंकी हमलों पर अफ़सोस जताते हुए कहा- हमारे जवानों पर कायरतापूर्ण हमले के बारे में अभी-अभी सुना। उनके परिवारों के लिए मेरी दुआएं। दुखी और सदमे में हूं।

Just heard about the horrific cowardly attack on our jawans. Thoughts and prayers with their families. Deeply saddened and shocked.— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) February 15, 2019

दक्षिण भारतीय सिनेमा के एक्टर प्रकाश राज ने पुलवामा हमलों पर अफ़सोस जताते हुए राजनीति से दूर रहने को कहा है। प्रकाश राज ने लिखा है- आइए, अपने जवानों के परिवारों के साथ खड़े हों। कृपया समझिए यह एक दुखद घटना को लेकर राजनीति करने का समय नहीं है और बेहतर हम दोषारोपण का खेल शुरू ना करें। लेकिन इस समय सरकार और समाज एकजुट होना चाहिए और इसका हल निकालना चाहिए। जय हिंद।

Shocked.. saddened by #PulawamaTerrorAttack ... let’s stand by the families of our soldiers.. plsss this is not the time to politicise a tragedy n start a blame game .. but it is time GOVERNMENT n the CIVIL SOCIETY to be united and assertively find a solution .. Jai hind— Prakash Raj (@prakashraaj) February 14, 2019

महेश बाबू ने लिखा है- पुलवामा के टेरर अटैक के बारे में सुनकर बहुत दुख पहुंचा। सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और भगवान उन्हें साहस दे।

Extremely saddened to hear of the terror attack in Pulwama. My deepest condolence, strength and courage to the families of #CRPFJawans. #RIPBraveHearts— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) February 15, 2019

राणा दग्गूबटी ने लिखा- पुलवामा में आतंकी हमले की ख़बर सुनकर झटका लगा है। बहादुर सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को शक्ति मिले। 

Shocked to hear the news of the terror attack in #Pulwama . Strength to the families of the brave CRPF soldiers we lost. #RIPBraveHearts— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) February 15, 2019

सिद्धार्थ ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए लिखा- जो चले गये, उनके लिए प्रार्थना। पाकिस्तानी आतंकवाद बंद होना चाहए। शहीदों के परिवारों को भगवान शक्ति दे। बहुत हो चुका।

Prayers for the departed. #PakistaniTerror must be stopped. Strength to the families of the martyrs. The government must reply strongly. Enough. #Pulwama— Siddharth (@Actor_Siddharth) February 15, 2019

प्रभुदेवा ने आतंकी हमले पर लिखा- कश्मीर में आतंकी हमलों से बेहद दुखी हूं। हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।

Extremely saddened to know about the terror attack in Kashmir. My deepest condolences to the families of our brave jawans— Prabhudheva (@PDdancing) February 14, 2019

chat bot
आपका साथी