ब्रेडमेकर के विवादित विज्ञापन से हेमा मालिनी ने बनाई दूरी, ट्विटर पर यूज़र्स ने एड को बताया था रेसिस्ट

Hema Malini Distances herself from Controversial Ad ट्विटर पर कई यूज़र्स ने विवादित विज्ञापन के स्क्रीन शॉट शेयर किये जो इंस्टाग्राम पोस्ट के थे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:06 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 08:46 AM (IST)
ब्रेडमेकर के विवादित विज्ञापन से हेमा मालिनी ने बनाई दूरी, ट्विटर पर यूज़र्स ने एड को बताया था रेसिस्ट
ब्रेडमेकर के विवादित विज्ञापन से हेमा मालिनी ने बनाई दूरी, ट्विटर पर यूज़र्स ने एड को बताया था रेसिस्ट

नई दिल्ली, जेएनएन। बीजेपी सांसद और वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने आटा ब्रेडमेकर के उस विज्ञापन से ख़ुद को अलग कर लिया है, जिसको लेकर ट्विटर पर बवाल मचा हुआ था। हेमा मालिनी इस कंपनी की ब्रांड एम्बेस्डर हैं और इसके कई उत्पादों के टीवी और प्रिंट विज्ञापनों में वो नज़र आती हैं। 

हेमा मालिनी ने ट्विटर के ज़रिए अपनी बात कही। उन्होंने लिखा- केंट आटा के हालिया विज्ञापन में जो व्यूज़ ज़ाहिर किये गये हैं, वो मेरी मान्यताओं से मेल नहीं खाते और सही नहीं हैं। चेयरमैन इस चूक के लिए सार्वजनिक तौर पर पहले ही माफ़ी मांग चुके हैं। मैं यहां यह साफ़ कर देना चाहती हूं कि मैं समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती हूं और हमेशा उनके साथ खड़ी हूं। हेमा ने इसके साथ कंपनी के चेयरमैन का माफ़ीनामा भी पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि कंपनी के चेयरमैन भी ऐसे विचारों का समर्थन नहीं करते। विवादित विज्ञापन भी कंपनी ने वापस ले लिया है।

Views expressed by the recent advertisement of Kent Atta by @KentROSystems do not resonate with my values and are inappropriate, The Chairman has already tendered a public apology for the mistake.I hereby wish to put on record that I respect and stand by all sections of society. pic.twitter.com/i6tY3hJdt8

— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 27, 2020

क्या था विवाद

ट्विटर पर कई यूज़र्स ने विवादित विज्ञापन के स्क्रीन शॉट शेयर किये, जो इंस्टाग्राम पोस्ट के थे। इन स्क्रीन शॉट्स में देखा जा सकता है कि कुछ ऐसी लाइंस लिखी हैं, जिनसे विवाद हो गया। क्या आपकी मेड हाथ से आटा गूंथती है? उसके हाथ संक्रमित हो सकते हैं। इन्हीं लाइंस पर यूज़र्स ने  आपत्ति जताई। उन्होंने इसे क्लासिस्ट, रेसिस्ट और भेदभाव करने वाला बताया। कुछ लोगों ने एड की फ्रेमिंग ग़लत बताई और माफ़ी मांगने के साथ इसे वापस लेने की मांग की। लोगों ने लिखा तो हाथ तो किसी के भी संक्रमित हो सकते हैं। ट्वीट्स आप नीचे पढ़ सकते हैं।

This Kent Ad provoked some thoughts. In a classist way the ad suggests that only a maid’s hand could be unclean. As a working woman who’s life has been made easy by maids, I am indebted to these women who slog their ass to feed their families. Pity that Ad maker ridicules it. pic.twitter.com/6Z2ngK3Hny

— shruti (@vyasshruti) May 27, 2020

What a disgustingly abhorrent ad. Kent, and your advertising agency - you should be ashamed of yourself. Govt needs to make them retract this immediately with a public apology plus a substantial donation to migrant workers relief pic.twitter.com/Icsoj1LYED

— Harini Nagendra (@HariniNagendra) May 27, 2020

The framing by Kent is most disappointing, on multiple levels :( Can't the house help wash her hands? Very badly articulated reason-to-buy. pic.twitter.com/WDCeC94i0h— Karthik (@beastoftraal) May 26, 2020

This add is classist & gender discriminatory. Also casteist and rascist.

How can only a maid hands may be infected? Hands of husband, son, daughter, father may also be infected.@KentROSystems

Withdraw this add, and apologize to the Domestic Workers.

Stop using word 'Maid' pic.twitter.com/yqvvUAP8yC— Dr.B.Karthik Navayan (@Navayan) May 26, 2020

हालांकि भावनाओं का ख़्याल करते हुए कंपनी ने फौरन भूल सुधार करते हुए विज्ञापन वापस लेने के साथ माफ़ी भी मांग ली। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब किसी विज्ञापन पर बवाल हुआ हो। आपको याद होगा, एक ज्वैलरी कंपनी के विज्ञापन को लेकर भी काफ़ी बवाल हुआ था, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन फीचर हुई थीं। इस विज्ञापन को भी रेसिस्ट बताया गया था। बाद में इसे सुधारा गया था।

chat bot
आपका साथी