Bhumi Pednekar Failed In Film School: भूमि पेडनेकर को फिल्म स्कूल से निकाले जाने के बाद 13 लाख रुपए का कर्ज भी पड़ा था लौटाना

Bhumi Pednekar Failed In Film School भूमि आगे कहती है कि उन्होंने नौकरी ढूंढ ली और यशराज फिल्म्स में कास्टिंग अस्सिस्टेंट का काम कियाl वह कई ऑडिशन में बैठी रहती थी और फिल्म दम लगा के हईशा के दौरान खुद ऑडिशन दे दियाl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:09 PM (IST)
Bhumi Pednekar Failed In Film School: भूमि पेडनेकर को फिल्म स्कूल से निकाले जाने के बाद 13 लाख रुपए का कर्ज भी पड़ा था लौटाना
भूमि ने कहा कि उन्होंने शिक्षा ऋण के तौर पर 13 लाख रूपये लिए थेl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने कहा कि उन्हें फिल्म स्कूल से निकाल दिया गया थाl इसके बाद उन्हें शिक्षा ऋण के 13 लाख रुपए चुकाने थेl कमाई का कोई जरिया नहीं होने के चलते उन्होंने यशराज फिल्म्स में कास्टिंग अस्सिटेंट के तौर पर नौकरी कीl भूमि पेडणेकर इसके पहले भी फिल्म स्कूल से निकाले जाने के बाद बता चुकी हैl अब उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कई बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ा हैl

भूमि ने कहा कि उन्होंने शिक्षा ऋण के तौर पर 13 लाख रूपये लिए थेl कॉलेज से निकाले जाने के बाद उनके पास आय का कोई जरिया नहीं था और उन्हें पता नहीं था कि वह इससे कैसे बाहर निकलेंगीl भूमि पेडणेकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभिनेत्री बनने के पहले उन्हें कई उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ा हैl वह कहती है, 'पहले मुझे अपने माता-पिता को मनाना पड़ा कि मुझे अभिनेत्री बनना हैl मैंने बहुत साहस जुटाकर उन्हें यह बात बताई थीl वह इस बात से नाराज थे और मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित थेl इसके बाद मैंने फिल्म स्कूल जाकर पढ़ने का निर्णय लियाl फ़ीस बहुत ज्यादा थी, तो मैंने शिक्षा ऋण ले लियाl मैं स्कूल में फेल हो गई, इसलिए नहीं कि मैं एक बुरी अभिनेत्री थी बल्कि इसलिए क्योंकि मैं अनुशासित नहीं थीl यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका थाl मुझे लगा मैं तेरा लाख रुपए कहा से लाऊंगीl यह बहुत बड़ी रकम हैl'

 

View this post on Instagram

Bubblegum 😈 . . . #goodmorning #instagram

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar) on Oct 27, 2020 at 10:41pm PDT

भूमि आगे कहती है कि उन्होंने नौकरी ढूंढ ली और यशराज फिल्म्स में कास्टिंग अस्सिस्टेंट का काम कियाl वह कई ऑडिशन में बैठी रहती थी और फिल्म 'दम लगा के हईशा' के दौरान खुद ऑडिशन दे दियाl इसके बाद वह इस फिल्म से चल गई और अब तक वह करीब एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैl

 

View this post on Instagram

Peaches & Cream 🍑 . . . #OnlyLove

A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar) on Oct 17, 2020 at 5:32am PDT

भूमि ने फिल्म स्कूल से जुड़े अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, 'मुझे स्कूल से निकाल दिया गया थाl मैंने खुद नहीं छोड़ा थाl उन्होंने मुझे कहा कि आप चले जाए क्योंकि मेरी अटेंडेंस बहुत कम थीl मैं कभी जाती नहीं थीl यह बहुत बुरा था लेकिन मैं लोगों से यही कहूंगी कि आप लोग फिल्म स्कूल तभी जाएl जब आप जाना चाहते हो, ऐसा करने के लिए एक उम्र होती हैl जब आप 16-17 वर्ष के हैl तब मत करिए क्योंकि तब आप इसे गंभीरता से नहीं लेंगेl' भूमि जल्द फिल्म 'दुर्गावती' में नजर आएंगीl

chat bot
आपका साथी