‘Bhavai’ की रिलीज़ टली, अब इस दिन सिनेमाघरों में आएगी प्रतीक गांधी की फिल्म

अभिनेता प्रतिक गांधी अपनी आगामी फिल्म भवई को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से खुलने की घोषणा के बाद अब भवई फिल्म निर्माता ने अपनी मूवी की रिलीज डेट को पोसपोंड कर नई रिलीज डेट का एलान किया है।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:00 PM (IST)
‘Bhavai’ की रिलीज़ टली, अब इस दिन सिनेमाघरों में आएगी प्रतीक गांधी की फिल्म
'Bhavai' posponded its release date, now Pratik Gandhi film will be release on this day. photo source@pratikgandhiofficial instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। वेब सीरीज ‘स्कैम 1992’ में हर्षद मेहता के किरदार से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अभिनेता प्रतीक गांधी अपनी आगामी फिल्म भवाई को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अब खबरें आ रही हैं कि महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को 22 अक्टूबर से खुलने की घोषणा के बाद अब भवाई फिल्म निर्माता ने अपनी मूवी की रिलीज डेट को पोसपोंड कर नई रिलीज डेट का एलान किया है। इसकी जानकारी प्रतीक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘भवाई डांस, संगीत और अपार नाटक की कहानी है। ये उन सभी के लिए हमारी श्रद्धा है जो बड़े सपने देखते हैं। अब तक मिले प्यार को ध्यान में रखते हुए। हमने अपनी फिल्म भवाई की रिलीज को 22 अक्टूबर 2021 तक के लिए स्थगित करने का फैसल किया है। क्योंकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा हाल ही में सिनेमाघरों को फिर से खोलने के घोषणा की है।’

 

View this post on Instagram

A post shared by Pratik Gandhi (@pratikgandhiofficial)

उन्होंने आगे लिखा, ‘कला और कलाकारों की ओर से हम आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 22 अक्टूबर को भवाई का अनुभव कराने का इंतजार नहीं कर सकते।’ फिल्म भवाई की कहानी एक ड्राम कंपनी में काम करने वाले दो अभिनेताओं की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है और उनकी रीयल लाइफ उनके वास्तविक जीवन को कैसे प्रभावित करती है। हार्दिक गज्जर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को डॉ. जयंतीलाल (पेन स्टूडियो) प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म का निर्माण धवल जयंतीलाल गड़ा, अक्षय जयंतीलाल गड़ा, पार्थ गज्जर और हार्दिक गज्जर के साथ मिलकर बैकबेंचर पिक्चर्स द्वारा किया गया है।

वहीं फिल्म निर्देशक निर्मात हार्दिक गज्जर ने कहा, ‘हम एक प्रसिद्ध और कानून का पालन करने वाले प्रोडक्शन हाउस हैं और दर्शकों के लिए अच्छा सिनेमा बनाने दिखाने में रुचि रखते हैं। हमने कभी किसी नियम या दिशा निर्देश का उल्लंघन नहीं किया है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमने बोर्ड को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट दे दिए हैं। हमारी फिल्म को पिछले साल भवाई के नाम से 'यू' सेंसर सर्टिफिकेट भी दिया गया है। हमने कानूनी सलाहकारों से भी सलाह ली है और नई रिलीज डेट 22 अक्टूबर को अपनी फिल्म की रिलीज के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।’

chat bot
आपका साथी