BAFTA Award 2021: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने से चूके ‘द व्हाइट टाइगर’ एक्टर आदर्श गौरव, जानें किसने मारी बाज़ी

झारखंड के उभरते सितारे आदर्श गौरव को इस साल ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स 2021 (British Academy Film Awards 2021 (BAFTA) में बेस्ट एक्टर कैटगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। पर आदर्श इस अवॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए हैं।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:03 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 11:50 AM (IST)
BAFTA Award 2021: बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने से चूके ‘द व्हाइट टाइगर’ एक्टर आदर्श गौरव, जानें किसने मारी बाज़ी
Photo Credit - Adarsh Insta Account Photo

नई दिल्ली, जेएनएन। झारखंड के उभरते सितारे आदर्श गौरव को इस साल ब्रिटिश अकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स 2021 (British Academy Film Awards 2021 (BAFTA) में बेस्ट एक्टर कैटगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। पर आदर्श इस अवॉर्ड को अपने नाम करने से चूक गए हैं। 10 और 11 अप्रैल को लंदन के रोयाल अलबर्ट हॉल में वर्चुअली आयोजित किए गए बाफ्ट अवॉर्ड्स में इस बात की घोषणा कई गई कि बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ‘द व्हाइट टाइगर’ अभिनेता आदर्श गौरव को नहीं बल्कि ‘द फादर’ अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स को जाता है। एंथनी को ‘द फादर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला है। तो वहीं बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड 'नॉमलैंड’ ने अपने नाम किया है।

Anthony Hopkins wins the Leading Actor award for his incredible performance as a man with dementia in The Father. The fourth BAFTA win of his brilliant career. #EEBAFTAs pic.twitter.com/eHLq4toFzR— BAFTA (@BAFTA) April 11, 2021

आपको बता दें कि इस साल बाफ्टा अवॉर्ड नाइट का आयोजन दो दिन किया गया था। शनिवार की रात क्राफ्ट्स पर निर्धारित अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। वहीं रविवार को बाकि के अवॉर्ड्स की घोषणा हुई। जिसमें बेस्ट एक्टर,

बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट फिल्म समेत कुछ अन्य अवॉर्ड्स शामिल थी। देखें विनर्स की पूरी लिस्ट : 

बेस्ट फिल्म- नोमाडलैंड

बेस्ट एक्टर- एंथनी हॉपकिन्स ( द फादर)

बेस्ट एक्ट्रेस- फ्रांसिस मैकडोरमैंड (नोमाडलैंड)

सपोर्टिंग एक्ट्रेस- युह जुंग योन (मिनारी)

सपोर्टिंग एक्टर- डैनी कलय्यू श्रजुदास एंड द ब्लैक मसीहा)

बेस्ट शॉर्ट फिल्म- द प्रेजेंट, फराह नबुल्सी

आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- प्रॉमिसिंग यंग वुमन

बेस्ट डायरेक्टर- Chloé Zhao (नोमाडलैंड)

ओरिजनल स्क्रीनप्ले- प्रॉमिसिंग यंग वुमन

एडैप्टेड स्क्रीनप्ले- क्रिस्टोफर हैम्पटन, फ्लोरियन जेलर ( द फादर)

ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आउटस्टैंडिंग डेब्यू- रेमि वीक्स (हिस हाउस)

फिल्म जो इंग्लिश भाषा में नहीं है- थोमस विटरबर्ग, सिस्से ग्रॉम (अनादर राउंड)

डॉक्यूमेंट्री- पिप्पा एहरलिच, जेम्स रीड, क्रैग फोस्टर (माई ओक्टोपस टीचर)

ओरिजनल स्कोर- जोन बैटिस्टि, ट्रेंट रेनजर, एटीकस रोज (सोल)

एनिमेटेड फिल्म- पेटे डॉक्टर, डाना मुरे (सोल)

कास्टिंग- लूसी पैरडी (रॉक्स)

सिनेमाटोग्राफी- जोशुआ जेम्स रिचर्ड्स (नोमाडलैंड)

एडिटिंग- मिक्केल ई.जी नीलसेन (साउंड ऑफ मेटल)

स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- टेनेट, स्कॉट फिशर, एंड्रयू जैक्सन, एंड्रयू लॉक्ले

ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- मोल हिल, लॉरा डनकाल्फ ( द आउल एंड द पुसी कैट)

ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म- फराह नबुलसी(द प्रेजेंट)

ईई राइसिंग स्टार अवॉर्ड- बुक्की बैकरे

प्रोडक्शन डिजाइन- मैंक, डोनाल्ड ग्रैहम बर्ट, जैन पास्केल

ब्रिटिश शॉर्ट एनिमेशन- द आउव एंड दा पुसी कैट, मोल हिल, लॉरा डनकाल्फ

साउंड- साउंड ऑफ मेटल, जैमि, निकोलस बेकर, Phillip Bladh, कार्लोस, Michelle Couttolenc

कास्टिंग- रॉक्स, लूसी पार्डी

कॉस्ट्यूम डिजाइन- मां रैने, एन रॉथ

मेकअप एंड हेयर- मा रैने ब्लैक बॉटम, मैटिकि एनॉफ, लैपी एम चैरी, सर्जियो लोपेज, मिया नील

chat bot
आपका साथी