Genda Phool Song: लिरिक्स विवाद में बादशाह ने पूरा किया वादा, राइटर को दिए 5 लाख रुपये

Badshah Genda Phool Song बादशाह ने अपने गाने गेंदा फूल में लिरिक्स चोरी के विवाद के बाद असली राइटर को 5 लाख रुपये दिए हैं।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 01:02 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 01:02 PM (IST)
Genda Phool Song: लिरिक्स विवाद में बादशाह ने पूरा किया वादा, राइटर को दिए 5 लाख रुपये
Genda Phool Song: लिरिक्स विवाद में बादशाह ने पूरा किया वादा, राइटर को दिए 5 लाख रुपये

नई दिल्ली, जेएनएन। सिंगर और रैपर बादशाह हाल ही में रिलीज हुए अपने गाने गेंदा फूल के लिरिक्स को लेकर खबरों में थे। दरअसल, बादशाह पर गाने के कुछ लिरिक्स कॉपी करने का आरोप लग रहा था और इस वजह से गाना भी विवादों में आ गया था। आरोप थे कि बादशाह ने गाने में ना तो राइटर को क्रेडिट दिया है और ना ही उनसे पहले बात की थी। मामला बढ़ने के बाद अब खबर आ रही है कि बादशाह ने राइटर को पांच लाख रुपये दिए हैं।

कहा जा रहा था कि बादशाह ने असली राइटर की मदद करने का वादा किया था और अब उन्होंने उनके अकाउंट में पैसे भेजे हैं। बताया जा रहा है कि रैपर ने शुक्रवार को बीरभूम के रहने वाले सिंगर रतन काहर से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। इस दौरान ही उन्होंने उनसे बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी थी और उसके बाद रैपर ने राइटर के अकाउंट में 5 लाख रुपये भेज दिए हैं।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Record breaker @gaana 🙏

A post shared by BADSHAH (@badboyshah) on Apr 7, 2020 at 5:39am PDT

किन लाइनों को लेकर है विवाद?

बादशाह के गाने गेंदा फूल में एक लाइन है- बड़ो लोकेर बेटी लो, लोंबा-लोंबा चूल। ये लाइनें बंगाली लोकगीत की हैं और कहा जा रहा है कि ये गाना 1972 में बांग्ला गीतकार रतन कहार ने लिखा है। उन्हें इस गाने के लिए क्रेडिट नहीं मिला। इसके बाद विवाद बढ़ा और पहले बादशाह ने मदद की बात कही और अब 5 लाख रुपये राइटर को दे दिए हैं। साथ ही यह भी खबरें आईं थीं कि राइटर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वो अभी बंगाल के एक गांव में रहते हैं।

राइटर ने किया शुक्रिया

रिपोर्ट्स के अनुसार, पैसे ट्रांसफर करने के बाद राइटर खुश हैं। पैसे आने के बाद उन्होंने बादशाह का शुक्रिया अदा किया है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद घर भी बुलाया है। वैसे अगर गाने की बात करें तो रिलीज होने के कुछ दिन बाद ही गाने के 13 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं।  

chat bot
आपका साथी