Aryan Khan ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े ने 'गवाह' प्रभाकर सेल के आरोपों से किया इनकार, पढ़ें पूरी खबर

Aryan Khan की जमानत की याचिका पर उच्च न्यायालय में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। आर्यन खान पर आरोप है कि उन्होंने क्रूज ड्रग्स पार्टी में हिस्सा लियाl इस पार्टी में उनके अलावा और भी कई लोग शामिल थेl इस मामले में कुल 8 लोग जेल में बंद हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:37 AM (IST)
Aryan Khan ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े ने 'गवाह' प्रभाकर सेल के आरोपों से किया इनकार, पढ़ें पूरी खबर
Aryan Khan ड्रग्स मामले में समीर वानखेड़े ने लगे आरोपों का खंडन किया हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl Aryan Khan ड्रग्स मामले में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गवाह प्रभाकर सेल द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया हैl दरअसल आर्यन खान मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल ने खुलासा किया कि एनसीबी ने उनसे कोरे कागज पर साइन करवाया हैl अब इस मामले में एनसीबी ने एक आधिकारिक वक्तव्य जारी किया हैl इसके साथ ही उन्होंने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों का खंडन किया हैl

एनसीबी ने अपने वक्तव्य में कहा है, 'प्रभाकर सेल गवाह द्वारा एक एफिडेविट जारी किया गया है जो कि 94/2021 में गवाह हैl यह मामला सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे पास आया हैl एफिडेविट में कहा गया है कि मिस्टर प्रभाकर ने 2 अक्टूबर 1921 से जुड़ी मूवमेंट और एक्टिविटी की जानकारियां दी हैl जिस दिन यह क्राइम रजिस्टर्ड हुआ हैl यह मामला जज के सामने हैं और मामला न्यायालय के अधीन हैl उन्हें यह बात कोर्ट में जज के सामने कहने चाहिए बजाय सोशल मीडिया परl'

Mr Mutha Ashok Jain (IPS) & NCB Deputy Director General Mumbai has forwarded the affidavit of Prabhakar Sail to the NCB Director General for "further necessary action". #AryanKhanCase#NCB #AryanKhanDrugCase #SameerWakhende pic.twitter.com/wedTJWhGuA

— MA Azeez Khan (@imazeezkhan) October 24, 2021

इस बारे में आगे बताते हुए लिखा है, 'एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सभी आरोपों का खंडन किया हैl कुछ मामलों की जांच की जानी चाहिएl इसके चलते हम इस एफिडेविट को डायरेक्टर जनरल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भेज रहे हैं ताकि वह आवश्यक कदम उठाएंl प्रभाकर सेल किरण गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड हैl' उन्होंने यह भी कहा कि 3 अक्टूबर को उन्होंने सैम डिसूजा के साथ एसआरके की मैनेजमेंट के साथ देर रात तक मीटिंग कीl

View this post on Instagram

A post shared by iamsrk🔘 (@love.srk.support.srk)

इस बीच आर्यन खान की जमानत की याचिका पर उच्च न्यायालय में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। आर्यन खान पर आरोप है कि उन्होंने क्रूज ड्रग्स पार्टी में हिस्सा लियाl इस पार्टी में उनके अलावा और भी कई लोग शामिल थेl इस मामले में कुल 8 लोग जेल में बंद हैl आर्यन खान मामले में सेशन कोर्ट के जज ने बेल रिजेक्ट करते हुए आर्डर में कहा है कि वह प्राथमिक दृष्टया गंभीर प्रकार की गतिविधियों में लिप्त हैl

chat bot
आपका साथी