'बॉलीवुड से होने का मतलब एक पिता की चिंता क्रूर विषय बन जाती हैं', शाह रुख खान और आर्यन की मुलाकात के बाद हंसल मेहता का बयान

ड्रग्स मामले में शाह रुख खान के बेटे आर्थर जेल में बंद हैं। गुरूवार को अभिनेता उनसे मिलने जेल पहुंचे। आर्यन खान से जेल में मुलाकात करने पर अब मशहूर निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 02:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 02:06 PM (IST)
'बॉलीवुड से होने का मतलब एक पिता की चिंता क्रूर विषय बन जाती हैं', शाह रुख खान और आर्यन की मुलाकात के बाद हंसल मेहता का बयान
आर्यन खान, शाह रुख खान और हंसल मेहता- तस्वीर : Instagram: celebsnagri/hansalmehta

नई दिल्ली, जेएनएन। ड्रग्स मामले में शाह रुख खान के बेटे आर्थर जेल में बंद हैं। गुरूवार को अभिनेता उनसे मिलने जेल पहुंचे। आर्यन खान से जेल में मुलाकात करने पर अब मशहूर निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने शाह रुख खान के लिए दुख जताया है। साथ ही आर्यन खान और शाह रुख खान के मुद्दे पर मीडिया में चल रही खबरों पर कटाक्ष किया है।

हंसल मेहता ने शाह रुख खान की आर्यन से मुलाकात होने के बाद एक बाद एक कई ट्ववीट किए हैं। उन्होंने बॉलीवुड स्टार्स की एक पिता के रूप भावनाओं को सोशल मीडिया के जरिए व्यक्त किया। हंसल मेहता ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'एक सेलिब्रिटी, स्टार होने के नाते और 'बॉलीवुड' से होने का मतलब है कि आपकी भावना, आपकी पीड़ा और एक पिता के रूप में आपकी चिंता सार्वजनिक उपभोग, हृदयहीन दुर्व्यवहार और क्रूर फैसला का विषय बन जाती है।'

Being a celebrity, being a star, being from ‘Bollywood’ means your emotion, your torment and your concern as a father become a matter of public consumption, heartless abuse and ruthless judgement.

— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 21, 2021

हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, 'बॉलीवुड कोई जगह नहीं है, कोई कंपनी नहीं है और निश्चित रूप से कोई माफिया भी नहीं है। यह बड़ी संख्या में व्यक्तियों के लिए एक ढीला-ढाला शब्द है, जो काफी मेहनत, मनोरंजन, लग से काम करते हैं। इसके विपरीत वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं, हमेशा आलोचना, जांच और दुर्व्यवहार के प्रति संवेदनशील होते हैं।' इसके अलावा हंसल मेहता ने अपने अन्य ट्वीट में ढेर सारी बातें लिखी हैं।

Bollywood is not a place, not a company and definitely not some mafia. It is a loosely coined term for a large number of individuals who work really hard to create, to entertain, to engage and unlike many other professions are always vulnerable to criticism, scrutiny and abuse.— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 21, 2021

हालांकि उन्होंने अपने किसी भी ट्वीट में खुलकर न तो शाह रुख खान और न ही आर्यन खान का नाम लिखा है। आपको बता दें कि आरको बता दें कि आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा पर ड्रग्स का सेवन और लेन-देने करने का आरोप है। अब तक कई बार एनडीपीएस कोर्ट ने इन लोगों की जमानत को खारिज किया है। वहीं गुरूवार को शाह रुख खान बेटे आर्यन खान से जेल में मिलने पहुंचे। यह पहला मौका रहा जब शाह रुख खान अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे।

I don’t know or have never appreciated the term Bollywood. What I do know is that this term and the individuals connected to it are a favourite punching pag and diversionary vehicle for a few divisive, abusive and inefficient set of some cowardly invisible people.

— Hansal Mehta (@mehtahansal) October 21, 2021

गौरतलब है कि एनडीपीएस के जज वीवी पाटील ने 21 पेज का आर्डर दिया था। इसमें उन्होंने बताया कि क्यों यह केस जमानत के लिए सही नहीं है। अपने 21 पेज के आर्डर में वीवी पाटिल ने कहा है, 'मटेरियल ऑन रिकॉर्ड दर्शाता है कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा प्राइमा फेसी मामले में संलिप्त है जो कि ग्रेव और सीरियस ऑफेंस है। इसके चलते उनको बेल नहीं दी जा सकती।'

chat bot
आपका साथी