Aryan Khan Drug Case: अनन्या पांडे से एनसीबी ने 'संदेहास्पद' वित्तीय लेनदेन के बारे में की पूछताछ, पढ़ें पूरी खबर

Aryan Khan drug case अनन्या पांडे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस में आते हुए देखा गयाl यह दूसरी बार है जब उन्हें देखा गयाl पिता और अभिनेता चंकी पांडे को भी उनके साथ देखा गया थाl आर्यन खान ने मुंबई उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन दिया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 04:34 PM (IST)
Aryan Khan Drug Case: अनन्या पांडे से एनसीबी ने 'संदेहास्पद' वित्तीय लेनदेन के बारे में की पूछताछ, पढ़ें पूरी खबर
आर्यन खान समेत 7 अन्य आरोपी जेल में हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को दूसरे राउंड की पूछताछ की हैl अब उन्हें सोमवार को दोबारा से पूछताछ के लिए बुलाया गया हैl दरअसल एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में छानबीन कर रही है और खबरों की मानें तो आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच व्हाट्सएप चैट में कुछ 'संदेहास्पद' वित्तीय लेनदेन का कनेक्शन सामने आया हैl

एनसीबी ने इस बारे में बताते हुए कहा, 'अनन्या पांडे से 'संदेहास्पद' वित्तीय लेनदेन के बारे में पूछताछ की गई हैl इसके अलावा उनसे आर्यन खान व्हाट्सएप चैट मामले में भी पूछताछ की गई हैl अनन्या पांडे से यह पूछताछ शुक्रवार को की गई है: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, मुंबईl'

Questioning of actor Ananya Panday being done over some suspicious financial transactions and also in connection with WhatsApp chats with Aryan Khan. The actor was questioned regarding this yesterday: Narcotics Control Bureau, Mumbai

— ANI (@ANI) October 23, 2021

गौरतलब है कि अनन्या पांडे ने सभी प्रकार के आरोपों का खंडन किया हैl साथ ही उन्होंने यह भी मानने से इंकार कर दिया है कि वह आर्यन खान को ड्रग्स लेने में सहायता कर रही थीl शुक्रवार को अनन्या पांडे को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ऑफिस में आते हुए देखा गयाl यह दूसरी बार है, जब उन्हें देखा गयाl पिता और अभिनेता चंकी पांडे को भी उनके साथ देखा गया थाl आर्यन खान ने मुंबई उच्च न्यायालय में जमानत के लिए आवेदन दिया हैl उन्होंने कहा है कि एनसीबी उन्हें फंसाने के लिए व्हाट्सएप चैट का गलत अर्थ निकाल रही हैl 3 अक्टूबर को आर्यन खान को एनसीबी ने अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा के साथ 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन क्रूज पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, तब से सभी जेल में है।

View this post on Instagram

A post shared by BollyBachhan (@bollybachhan)

आर्यन खान समेत 7 अन्य आरोपी जेल में है और उनकी जमानत याचिका लगातार खारिज हो रही हैl आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज करते हुए सेशन कोर्ट ने कहा था कि सबूतों को देखकर लगता है कि वह प्राथमिक दृष्टया गंभीर प्रकार के अपराधों में संलिप्त हैl

chat bot
आपका साथी