Aryan Khan को जमानत मिलने की खुशी में शाह रुख खान के घर के बाहर फैंस में 'जोश', देखें तस्वीरें

Aryan Khan की जमानत पर उनके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली हैl शाह रुख खान के बेटे के अलावा अन्य दो आरोपियों मुनमुन धमीजा और अरबाज मर्चेंट को भी मुंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:20 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 07:40 AM (IST)
Aryan Khan को जमानत मिलने की खुशी में शाह रुख खान के घर के बाहर फैंस में 'जोश', देखें तस्वीरें
आर्यन खान के जमानत की पैरवी भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने की।

नई दिल्ली, जेएनएनl Aryan Khan Bail: शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को गुरुवार को मुंबई उच्च न्यायालय ने 2 दिन की सुनवाई के बाद जमानत दे दी हैl हालांकि अभी वह जेल में है और शुक्रवार या शनिवार को जेल से बाहर आ सकते हैंl इस बीच आर्यन खान को जमानत मिलने की खुशी में शाह रुख खान के घर के बाहर प्रशंसकों का तांता लग गया है और वह शाह रुख खान के बेटे को कोर्ट से मिली राहत पर जोश में नजर आए और उन्होंने हाई कोर्ट के निर्णय का स्वागत कियाl इस अवसर पर मुंबई से कुछ तस्वीरें आई हैl प्रशंसकों को शाह रुख खान के घर के बाहर इकट्ठा होते देखा जा सकता हैl वहीं एक अन्य तस्वीर में लोग खुशी में पटाखे फोड़ रहे हैंl वहीं एक तीसरी तस्वीर में कुछ लोगों को शाह रुख खान और आर्यन खान के नाम के बैनर लेकर खड़े हुए देखा जा सकता हैl

शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती को पकड़ा थाl इसके बाद 3 अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया थाl मेट्रोपॉलिटन कोर्ट सेशन और सेशन कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल में 25 दिन काटने पड़े थेl हालांकि काफी मशक्कत के बाद शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत हुई है और वह अभी भी जेल में हैl उनकी रिहाई शुक्रवार या शनिवार को हो सकती हैl

Maharashtra: Fans of actor Shah Rukh Khan celebrate outside his residence 'Mannat' in Mumbai after Bombay High Court granted bail to his son Aryan in the drugs-on-cruise case pic.twitter.com/QytqfgFYnH

— ANI (@ANI) October 28, 2021

आर्यन खान की जमानत पर उनके परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली हैl अब यह मामला कोर्ट में चलेगा और निर्णय आने तक यह फैसला लागू रहेगा। शाह रुख खान के बेटे के अलावा अन्य दो आरोपियों मुनमुन धमीजा और अरबाज मर्चेंट को भी मुंबई उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी हैl आर्यन खान के जमानत की पैरवी भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने की। मुकुल रोहतगी ने कोर्ट में दलील दी है कि आर्यन खान के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुआ हैl

एनसीबी के वकील लगातार इस बात का दावा कोर्ट में कर रहे थे कि आर्यन खान की चैट से ड्रग्स मामले का नेक्सस बनता हैl इसके चलते उनकी जमानत नहीं होनी चाहिएl अन्यथा वह जांच को प्रभावित कर सकते हैंl कोर्ट ने अभी तक इस मामले में विस्तृत ऑर्डर नहीं दिया है लेकिन कोर्ट ने आर्यन खान और दो अन्य आरोपियों को जमानत दे दी है।

chat bot
आपका साथी