Aryan Khan Bail Rejected: शाह रुख खान के बेटे की जमानत याचिका हुई खारिज, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़

क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका को मुंबई सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दिया है। वहीं आर्यन खान के वकील ने जमानत याचिका खारिज होने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कहीं हैं।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 03:36 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 03:36 PM (IST)
Aryan Khan Bail Rejected: शाह रुख खान के बेटे की जमानत याचिका हुई खारिज, सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
Aryan Khan Bail Rejected. photo source @___aryan___ instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई सेशंस कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं आर्यन खान के वकील ने जमानत याचिका खारिज होने के बाद मुंबई हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने के बाद बॉलीवुड कलाकार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

आर्यन की जमानत याचिका खारिज होने पर तहसीन पूनावाला ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘आर्यन खान की जमानत खारिज, ये घोर अन्याय है और ये पूरी तरह से उत्पीड़न हैं। न्याय के इस उपहास के खिलाफ आर्यन खान को तुरंत माननीय बॉम्बे होई कोर्ट का रुख करना चाहिए।’

Bail rejected for #AryanKhan. This is gross injustice and absolute harassment .

#AryanKhan must immediately move the Hon'ble Bombay HC against this travesty of Justice.

Remember Bail not Jail & Innocent until proven Guilty is the legal jurisprudence #AryanKhanBail— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) October 20, 2021

उन्होंने आगे लिखा, ‘याद रखें जमानत नहीं जेल और मासूम जब तक साबित नहीं हो जाता है कि दोषी कानूनी न्यायशास्त्र है।’

Aryan khan’s bail rejected and it is clear harassment. How can a person remain in jail for more than 20 days, who was not in possession of drugs neither consumed. While Bharti Singh was given bail on the same day, who was having 86 gm drugs. Means 2 laws for 2 different people.

— KRK (@kamaalrkhan) October 20, 2021

साथ ही केआरके ने केस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'आर्यन खान की जमानत खारिज और ये स्पष्ट उत्पीडन है। कोई व्यक्ति 20 दिनों से अधिक वक्त तक जेल में कैसे रह सकता है, जिसके पास न तो कोई नशीला पदार्थ था और ना ही उसका सेवन किया। जबकि भारती सिहं को उसी दिन जमानत दे दी गई थी। जिसके पास 86 ग्राम ड्रग्स था। मतलब 2 अलग-अलग लोगों के लिए 2  अलग-अलग कानून।'

I am sure there is something serious, 20 days and still no bail means there is enough evidence with NCB, after all the show of strength from political class! Let this be a lesson to all youngsters, especially in our industry. Kudos to NCB. #AryanKhan #AryanKhanBail #NCB— Aroh Welankar (@ArohWelankar) October 20, 2021

वहीं अभिनेता आरोह वेलंकारी ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘मुझे यकीन है कि कुछ गंभीर है, 20 दिन और फिर भी जमानत नहीं होने का मतलब है कि एनसीबी के पास पर्याप्त सबूत हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस केस में राजनीतिक दवाब के बाद भी बेल नहीं मिल रही है। ये खास कर फिल्म उद्योग के युवाओं के लिए एक सबक है। एनसीबी को बधाई।’

वहीं शाह रुख के बेटे की जमानत खारिज होने के बाद एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेडे़ ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा ‘सत्यमेव जयते।’

chat bot
आपका साथी