Arshad Warsi electricity bill: अरशद वारसी बिजली बिल भरने के लिए कर रहे हैं किडनी बेचने का विचार, प्रशंसकों से की ये अपील

Arshad Warsi electricity bill तापसी पन्नू सोहा अली खान नेहा धूपिया वीर दास रेणुका शहाने और अन्य मुंबईकरों ने ट्वीट किया है कि आम रकम से 3-10 गुना अधिक बिजली बिल आया हैं।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 01:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 02:43 PM (IST)
Arshad Warsi electricity bill: अरशद वारसी बिजली बिल भरने के लिए कर रहे हैं किडनी बेचने का विचार, प्रशंसकों से की ये अपील
Arshad Warsi electricity bill: अरशद वारसी बिजली बिल भरने के लिए कर रहे हैं किडनी बेचने का विचार, प्रशंसकों से की ये अपील

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अरशद वारसी अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स से अपनी बनाई पेंटिंग खरीदने पर विचार करने के लिए कह रहे हैं। उनका इरादा इससे जमा राशि से अपने बिजली के बिल का भुगतान करने का है। ट्विटर पर अरशद ने मजाक में कहा कि उन्हें अगले महीने अपनी किडनी बेचने की आवश्यकता होगी। अभिनेता अरशद वारसी 1 लाख रुपये के बिजली के बिल के लिए अपनी कुछ पेंटिंग भी बेचने की बात कही हैं।

रविवार को एक ट्वीट में अरशद ने कहा कि बिजली बिल के लिए 5 जुलाई को उनके खाते से 1.03 लाख रुपये डेबिट किए गए थे। एक अलग ट्वीट में उन्होंने अपने चित्रों के बारे में एक समाचार लेख शेयर किया और अपने फॉलोअर्स से इन्हें खरीदने की विनती की। उन्होंने लिखा, 'लोग मेरी पेंटिंग खरीदें, मुझे अडानी का बिजली बिल चुकाना होगा, किडनी अगले बिल के लिए रखी हैं।' अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने इसपर उनसे कहा, 'इससे पहले कि वे बाहर बेचें , आप मेरे लिए एक अलग रख दें।'

Thank you Rachana & ⁦@bombaytimes⁩ for the article. People please buy my paintings, I need to pay my Adani electric bill, kidneys am keeping for the next bill 🙏🏼 pic.twitter.com/ycAaSgxGnR

— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) July 5, 2020

इसपर अरशद ने जवाब दिया, 'ठीक है ... बस मुझे अपने बिल के लिए पैसा इकट्ठा कर लेने दो।' अभिनेत्री श्रुति सेठ ने लिखा, 'मुझे आपकी दो चित्रों की मालकिन बनने पर गर्व हैंl मुझे अपना टाटा बिजली बिल भरने के लिए एक को बेचना पड़ सकता है।' एक फैन ने लिखा, 'लेकिन सर आपकी पेंटिंग खरीदने के लिए मुझे अपनी किडनी बेचनी पड़ेगीl' अरशद अपने बिजली बिल से जूझने वाले एकमात्र सेलिब्रिटी नहीं हैं। तापसी पन्नू, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, वीर दास, रेणुका शहाने और अन्य मुंबईकरों ने ट्वीट किया है कि आम रकम से 3-10 गुना अधिक बिजली बिल आया है।

And yes there is a light at the end of the tunnel. Quick response from @Adani_Elec_Mum problem solved. All you have to do is contact them.... thank you 🙏🏼 ...— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) July 5, 2020

बिजली कंपनी ने सूचित किया था कि उनके द्वारा प्राप्त बिलों में लॉकडाउन की छूट के बाद ली गई वास्तविक रीडिंग और मार्च और अप्रैल की कुल देय राशि और संशोधन विवरण शामिल हैं। अडानी के अलावा, महादिसकॉम, टाटा पावर और बेस्ट जैसी अन्य बिजली कंपनियों का लॉकडाउन के दौरान बिजली बिल बढ़ा हुआ आया हैं। बाद में तापसी और सोहा ने स्वीकार किया कि बिल सही थे। हालांकि बाद में अरशद ने ट्वीट किया की मामला सुलझ गया हैंl

chat bot
आपका साथी