APJ Abdul Kalam 90th Birth Anniversary: ट्रिब्यूट के तौर पर 52 मिनट की फिल्म रिलीज

एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11 राष्ट्रपति थेl उन्होंने भारत को मिसाइल और न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में अव्वल बनाया हैl इस अवसर पर फिल्म डिवीजन डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित एक बायोपिक यूट्यूब और वेबसाइट पर प्रसारित कर रहा हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:01 AM (IST)
APJ Abdul Kalam 90th Birth Anniversary: ट्रिब्यूट के तौर पर 52 मिनट की फिल्म रिलीज
फिल्म पोखरण की पृष्ठभूमि भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित थीl

नई दिल्ली, जेएनएनl डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 90 वीं जन्म जयंती पर ट्रिब्यूट के तौर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया हैl यह 52 मिनट की हैl यब अंग्रेजी में बनी हुई हैl एपीजे अब्दुल कलाम भारत के 11 राष्ट्रपति थेl उन्होंने भारत को मिसाइल और न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी में अव्वल बनाया हैl उनका जन्मदिन 15 अक्टूबर को हुआ हैl इस अवसर पर फिल्म डिवीजन डॉ. कलाम के जीवन पर आधारित एक बायोपिक यूट्यूब और वेबसाइट पर प्रसारित कर रहा हैl इसका निर्देशन पंकज व्यास ने किया है और इस डॉक्यूमेंट्री का नाम पीपल प्रेसिडेंट हैl

इसमें भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से जुड़ी कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को दिखाया गया हैl इसमें यह भी दिखाया गया है कि किस प्रकार डॉ कलाम ने भारतीय एयरोस्पेस साइंस प्रोग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईl यह डॉक्यूमेंट्री 24 घंटे के लिए उपलब्ध होगीl वहीं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर 'आई एम कलाम' नामक एक फिल्म भी बनी हैl यह उन्हें डेडिकेट की गई हैl फिल्म की पृष्ठभूमि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पर आधारित हैl

वहीं फिल्म पोखरण की पृष्ठभूमि में भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम थेl दरअसल भारत ने जो परमाणु पोखरण विस्फोट किया हैl उसके पीछे महत्वपूर्ण भूमिका एपीजे अब्दुल कलाम की रही हैl पोखरण फिल्म में भी इस बात को दर्शाया गया हैl इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने अहम भूमिका निभाई हैंl डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष और सफलता की गाथा हैl उनका बचपन अभावों में बिता हैl इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिभा के दमपर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति से सुशोभित हुएl इसके अलावा वहीं उन्हें भारतरत्न से भी विभूषित किया गयाl

जॉन अब्राहम ने भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जमकर सराहना की थीl उनका मानना था कि डॉक्टर कलाम के कारण ही देश विज्ञान में आगे बढ़ पाया हैl जॉन ने डॉक्टर कलाम को अपना आदर्श भी बतायाl जॉन जल्द कई फिल्मों में नजर आनेवाले हैl

chat bot
आपका साथी