अनुष्का शर्मा ने ओम नम: शिवाय के 'शिव' से सीखी है एक्टिंग, एक सीन में फूट-फूटकर रोईं थीं एक्ट्रेस

प्रोफेसर समर जय सिंह अनुष्का को सीन समझा रहे हैं फिर नाराजगी में कहते हैं तुम लोग स्क्रिट याद करते नहीं हो ऐसे ही आ जाते हो। अनुष्का को इमोशनल सीन करना है। इसके लिए वह ग्लिसिरीन की मदद से रोने का सीन करती हैं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:36 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:36 AM (IST)
अनुष्का शर्मा ने ओम नम: शिवाय के 'शिव' से सीखी है एक्टिंग, एक सीन में फूट-फूटकर रोईं थीं एक्ट्रेस
Image Source: Screen Grab From YouTube Video

नई दिल्ली, जेएनएन।बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जिन्होंने साल 2008 में रब ने बना दी जोड़ी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, उनके बारे में एक सच से लोग अंजान है। वो ये कि फिल्मों में आने से पहले अनुष्का ने एक एक्टिंग क्लास ज्वॉइन कि थी। इस सच का पता तब चला जब उनका एक पुराना वीडियो लोगों के सामने आया, ये वीडियो अनुष्का के डेब्यू से पहले का बताया जा रहा है।

अब तक अनदेखा था ये वीडियो

इस वीडियो में अनुष्का शर्मा एक्टिंग क्लास में परफॉर्म कर रही हैं। उनके साथ उनके एक्टिंग के प्रोफेसर और एक अन्य क्लासमेट हैं। प्रोफेसर उन्हें सीन समझा रहे हैं फिर नाराजगी में कहते हैं 'तुम लोग स्क्रिट याद करते नहीं हो, ऐसे ही आ जाते हो।' अनुष्का को इमोशनल सीन करना है। इसके लिए वह ग्लिसिरीन की मदद से रोने का सीन करती हैं। आप अगर जरा गौर से देखेंगे तो समझ आएगा कि अनुष्का को एक्टिंग सिखाने वाला कोई और नहीं बल्कि सीरियल ओम नम: शिवाय के शिव, समय जय सिंह हैं। 90 के दशक में डीडी पर सबसे अधिक देखा जाने वाला शो था ये।

यूजर्स ने किए ये कमेंट्स

अनुष्का के इस वीडियो पर यूजर्स ने खूब कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कहा कि ‘कि सर्जरी से पहले भी लगती थीं खूबसूरत' वो वहीं एक अन्य यूजर ने उन्हें क्यूट बताया। किसी को इस बात कि शिकायत थी कि अगर अनुष्का  बकायदा एक्टिंग सीख कर बॉलीवुड में आईं थीं तो उन्होंने झूठ क्यों बोला था मैंने कभी एक्टिंग करने के बारे में नहीं सोचा था।

एक्टिंग से ब्रेक

बता दें कि अनुष्का ने साल 2008 में शाहरुख खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी आखिरी फिल्म 2018 में आई ‘जीरो’ थी जिसमें उनके अलावा शाहरुख खान और कटरीना कैफ थे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। फिलहाल वह अपने प्रोडक्शन हाउस में व्यस्त हैं। उनके प्रोडक्शन की फिल्म ‘बुलबुल’ और वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ पिछले साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।

chat bot
आपका साथी