Anurag Kashyap Me Too Controversy: अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं करने पर यौन उत्पीड़न की पीड़िता करेगी भूख हड़ताल

Anurag Kashyap Me Too Controversy अपनी पुलिस शिकायत में पीड़ित अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि अनुराग कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड पर एक जगह पर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था। अनुराग ने इन आरोपों का खंडन किया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:17 AM (IST)
Anurag Kashyap Me Too Controversy: अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं करने पर यौन उत्पीड़न की पीड़िता करेगी भूख हड़ताल
पीड़िता ने आगे कहा कि अगर न्याय नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगी।

नई दिल्ली, जेएनएनl एक अभिनेत्री ने हाल ही में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया हैl वह जल्द ही वर्सोवा पुलिस स्टेशन जाकर अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं करने का कारण मुंबई पुलिस से पूछेंगी, जहां अनुराग कश्यप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैl 

पीड़िता के वकील एडवोकेट नितिन सतपुते के अनुसार उनके मुवक्किल और वह पुलिस से पूछने के लिए जाएंगे कि आरोपी को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया है। नितिन सतपुते ने ट्विटर पर कहा, 'जब गरीब आदमी यौन उत्पीड़न जैसा संगीन अपराध करता है, तो पुलिस 'तुरंत कार्रवाई' करती है और बिना किसी जांच के उन्हें गिरफ्तार कर लेती है और जांच बाद में शुरू होती है। गरीब और अमीर के लिए 2 अलग कानून है क्या।'

Payal Ghosh & @Nitin_Satpute will be visiting to Versova P. Stn, to ask police why accused not yet arrested, when poor man man commits offence like rape, police immediately act & arrest them without any prob & prob starts latter, 2 different law 4 poor & rich @ani @pti

— Adv Nitin Satpute ایڈوکیٹ نتن ستپوتے નિતિન સાતપુતે (@Nitin_Satpute) September 27, 2020

पीड़िता ने आगे कहा कि अगर न्याय नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगी। इस सप्ताह की शुरुआत में एक अभिनेत्री ने 2013 में उनके साथ यौन उत्पीड़न का आरोप फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के खिलाफ लगाया थाl इसके बाद मुंबई पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की थी। अनुराग कश्यप ने इन आरोपों को 'निराधार' बताया है। मंगलवार देर रात वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गईl इस अवसर पर पीड़ित अभिनेत्री के साथ उनके वकील नितिन सतपुते ने पुलिस से संपर्क किया था। एक अधिकारी ने कहा, 'भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (I) (यौन उत्पीड़न), 354 (महिला का अपमान करने के इरादे से हमला), 341 और 342 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।'

And here is the statement from my lawyer @PriyankaKhimani .. on my behalf .. thank You pic.twitter.com/0eXwNnK5ZI— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 20, 2020

अधिकारी ने आगे कहा कि कथित सात वर्ष पुरानी घटना के संबंध में पूछताछ के लिए अनुराग कश्यप को बुलाया जाएगा। अपनी पुलिस शिकायत में अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि अनुराग कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड पर एक जगह पर उनके साथ यौन उत्पीड़न किया था।

I am an alumni of one of the most prestigious college from Kolkata and have no support whatsoever and someone who isn't even from Kolkata, a drug peddler and suicide abetment accused gets everyone behind her. Why is this difference? @MamataOfficial pls answer this madam..!!!

— Payal Ghosh (@iampayalghosh) September 26, 2020

सूत्रों के अनुसार अभिनेत्री ने भी ड्रग्स के सेवन के मामले में अनुराग कश्यप के खिलाफ बुधवार शाम को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता केंद्रीय एजेंसी के पास मामला दर्ज कराने के लिए बुधवार शाम करीब 6 बजे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कार्यालय पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी