Anurag Kashyap VS Ravi Kishan: अनुराग कश्यप का रवि किशन पर आरोप, पहले लेते थे ड्रग्स, खुद को लेकर कही ये बात

Anurag Kashyap VS Ravi Kishan फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्हें अभिनेता और सांसद रवि किशन के हालिया बयान ड्रग्स के दुरुपयोग की समस्या को लेकर समस्या है।

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 03:08 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:32 PM (IST)
Anurag Kashyap VS Ravi Kishan: अनुराग कश्यप का रवि किशन पर आरोप, पहले लेते थे ड्रग्स, खुद को लेकर कही ये बात
Anurag Kashyap VS Ravi Kishan: अनुराग कश्यप का रवि किशन पर आरोप, पहले लेते थे ड्रग्स, खुद को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म निर्देशक और सांसद रवि किशन पर आरोप लगाया है कि वह भी ड्रग्स लिया करते थे। उन्होंने आगे कहा कि वह रवि के संसद में दिए बयान से सहमत नहीं हैं। रवि किशन ने हाल ही में संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स के दुरुपयोग की समस्या के बारे में बात की थीl फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का कहना है कि उन्हें अभिनेता और सांसद रवि किशन के हालिया बयान 'ड्रग्स के दुरुपयोग की समस्या' को लेकर समस्या है।

अनुराग का कहना है कि रवि खुद नशा करते थे लेकिन वह इसके लिए उन्हें जज नहीं करते थे। इस हफ्ते की शुरुआत में रवि ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच और ड्रग्स मामले में कई व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की प्रशंसा की। रवि ने कहा, 'हम जानते हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी और नशीली दवाओं की लत बढ़ती जा रही है। इस साजिश में हमारे पड़ोसी देश शामिल हैं... ड्रग्स चीन और पाकिस्तान के रास्ते इस देश में आता हैं। रवि किशन ने आगे यह भी कहा था कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री भी इससे प्रभावित है।

According to #JayaBachchan Drugs should be legalised in Bollywood.

That's why she is opposing Ravi Kishan Ji.pic.twitter.com/LhtfEvkBg7

— 🇮🇳 राठौड़ 🇮🇳 (@lokarlorajniti) September 15, 2020

रवि ने कहा था, 'सरकार को हमारी युवा पीढ़ी को नष्ट करने की पड़ोसी देशों की साजिश को रोकना चाहिए।' अनुराग ने इसे लेकर एक पत्रकार से बात की कि कैसे रवि के स्टैंड ने उन्हें परेशान किया। उन्होंने कहा, 'रवि किशन ने मेरी आखिरी फिल्म मुक्काबाज़ में अभिनय किया था। रवि किशन अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले, जय शिव शंभू कहकर करते हैं। रवि ने लंबे समय तक वीड का इस्तेमाल किया है। यह ज़िंदगी है। इसे हर कोई जानता है। पूरी दुनिया जानती है। एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जो यह नहीं जानता है कि रवि किशन नशा नहीं करते है। उन्होंने अब छोड़ दिया होगा, क्योंकि वह मंत्री बन गए हैं, उन्होंने छोड़ दिया होगा।'

Abhishek Bachchan Expressing His Views On The Consumption Of Drugs In India, And How To Stop It Has Been Doing Rounds On Social Media. Ravi Kishan Also Spoke Against Drugs, But Hypocrite #JayaBachchan Has Problems With Ravi, Not Abhishek's Statement. pic.twitter.com/J541tRfwW1

— Narendra Modi fan (@narendramodi177) September 15, 2020

अनुराग आगे कहते है, 'लेकिन क्या इसे आप ड्रग्स में शामिल करते हैं? नहीं, मैं रवि को जज नहीं कर रहा हूं, क्योंकि मैंने कभी भी वीड को दवा के रूप में देखा है। वह वीड पीते थे लेकिन उन्होंने हमेशा अपना काम अच्छा किया है, इसने उसे बेकार नहीं बनाया, उन्हें राक्षस नहीं बनाया। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसे लोग ड्रग्स के साथ जोड़ते हैं। अब जब वह इसके बारे में बात करते है और एक तरफा पक्ष लेते है, तो मुझे इससे समस्या होती है।'

तेरी ज़िंदगी ही अब metaphor हो गयी है बहन।हर कही बात भी metaphor है।हर इल्ज़ाम metaphor है। इतना metaphor दे मारा है तुमने Twitter पे कि जनता,बेरोज़गारी generator को तुम्हारा dialogue राइटर कहने लग गयी है।जब की मुझसे अच्छा कोई नहीं जानता तुम कितना अच्छा improvise करती हो। https://t.co/1ibyhRfhks" rel="nofollow— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) September 17, 2020

साक्षात्कार में अनुराग ने 2006-2008 के बीच कठिन रासायनिक ड्रग्स के अपने स्वयं के संघर्ष के बारे में भी बात की। अनुराग ने कहा कि एक ऐसा समय भी था जब उनकी फिल्म ब्लैक फ्राइडे पर प्रतिबंध लगने के बाद वह उदास हो गए थे और आरती बजाज के साथ उनका विवाह भी समाप्त हो गया था। उन्होंने कहा कि वह ड्रग्स लेते थे और उन्हें इस्तेमाल करते समय शर्म महसूस होती थी।

chat bot
आपका साथी