किरण खेर के निधन की खबरों पर सामने आए अनुपम खेर, बोले- मत फैलाएं झूठी न्यूज

बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर इनदिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। कीमोथेरेपी के चलते करण खेर फिलहाल स्क्रीन से दूर हैं। काफी समय बाद उन्हें देखा गया जब वो शुक्रवार को पति अनुपम खेर के साथ कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचीं।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 08:11 AM (IST)
किरण खेर के निधन की खबरों पर सामने आए अनुपम खेर, बोले- मत फैलाएं झूठी न्यूज
image source: anupam kher official instagram account

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद किरण खेर इनदिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। कीमोथेरेपी के चलते करण खेर फिलहाल स्क्रीन से दूर हैं। काफी समय बाद उन्हें देखा गया जब वो शुक्रवार को पति अनुपम खेर के साथ कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचीं। लेकिन शाम होते होते अचानक किरण के निधन की अफवाहें उड़ने लगीं। लोग सोशल मीडिया पर किरण की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे।

अनुपम खेर ने किया खंडन

इन खबरों के बीच अनुपम खेर सामने आए और उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर इस खबर का खंडन किया।अनुपम ने ट्वीट कर लिखा, ‘किरण को लेकर कुछ अफवाहें उड़ रही हैं. वे सभी झूठ हैं. किरण बिल्कुल ठीक हैं, यहां तक की शुक्रवार दोपहर को ही उन्होंने कोविड का दूसरा वैक्सीन लिया है. मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि ऐसी नेगेटिव खबरें ना फैलाएं. शुक्रिया, सुरक्षित रहें.’

There is a rumour going around about #Kirron’s health. It is all false. She is doing absolutely fine. In fact she got her 2nd vaccination done for COVID this afternoon. I will request people not to spread such negative news. Thanks. Stay safe. 🙏 @KirronKherBJP

— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 7, 2021

कोविड वैक्सीन का लिया दूसरा डोज

कैंसर के बाद पहली बार दिखीं अनुपम ने वैक्सीनेशन के दौरान की फोटोज शेयर की थीं जिसमें उनके अलावा उनकी मां और किरण खेर भी थीं. किरण ने इस दौरान व्हाइट सूट पहना था और फेस पर मास्क लगाया हुआ था. इस दौरान किरण काफी बीमार लग रही थीं. इसके अलावा इस दौरान किरण के हाथ में फ्रैक्चर दिखा. अनुपम ने फोटोज शेयर कर लिखा, ‘हमें हमारी कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लग गया है. मम्मी सबसे ज्यादा बहादुर हैं. ओम नमः शिवाय का जाप करने से मुझे काफी मदद मिली और शायद किरण, भाभी और भाई को भी. घर पर रहें और वैक्सीन लगवाएं.’

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

एमपी फंड से दिए 1 करोड़ 

बता दें कि बीते दिनों किरण खेर ने देश की विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए आर्थिक रूप से अपना योगदान दिया था। किरण ने कोरोना सर्वाइवर्स के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं। किरण खेर ने एमपी फंड से ये पैसे अलॉट किए थे। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी थी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'मेरे दिल से निकली उम्मीद और दुआओं के साथ मैं MPLADS (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डिवलपमेंट) स्कीम के तहत चंडीगढ़ पीजीआई को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर रही हूं ताकि फौरन लोगों तक वेंटिलेटर्स और जरूरी सामान पहुंचाए जा सकें। मैं अपने लोग, अपने शहर, अपने चंडीगढ़ के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी हूं।' 

chat bot
आपका साथी