अनुपम खेर ने पत्नी किरण के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, अमेरिकन सीरीज को कहा 'अलविदा'

अनुपम खेर ने हर हाल में कठिन समय में अपनी पत्नी का साथ देने की ठानी है। अनुपम खेर ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला किया है कि वो कुछ दिन काम नहीं करेंगे और ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी पत्नी को देंगे।

By Pratiksha RanawatEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:26 PM (IST)
अनुपम खेर ने पत्नी किरण के स्वास्थ्य को देखते हुए लिया बड़ा फैसला, अमेरिकन सीरीज को कहा 'अलविदा'
अनुपम खेर, किरण खेर- फोटो साभार: Instagram

 नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी और भाजपा सांसद किरण खेर इन दिनों मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं। कुछ दिन पहले अनुपम खेर ने अपनी पत्नी के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वो कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रही हैं। इस खबर को सुनकर उनके तमाम चाहने वालों को झटका लगा था। वहीं अब अपनी पत्नी के इस मुश्किल दौर में अनुपम खेर उनके साथ पूरी ईमानदारी के साथ खड़े हुए हैं।

अनुपम खेर ने हर हाल में ऐसे कठिन समय में अपनी पत्नी का साथ देने की ठानी है। ऐसा करने के लिए अनुपम खेर कुछ भी कर सकते हैं ये उन्होंने खुद साबित कर दिया है। अनुपम खेर ने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को देखते हुए फैसला किया है कि वो कुछ दिन काम नहीं करेंगे और ज्यादा से ज्यादा वक्त अपनी पत्नी को देंगे। इसके लिए उन्होंने अपने एक बड़े प्रोजेक्ट को भी छोड़ दिया है।

खबर है कि साल 2018 से अमेरिकन मेडिकल ड्रामा सीरीज में नजर आ रहे अनुपम खेर ने अब इस सीरीज को अलविदा कह दिया है। अमेरिकन टीवी चैनल एनबीसी (NBC) की सीरीज 'न्यू एमस्टरडम (New Amsterdam)' का तीसरा सीजन चल रहा है। इसमें अनुपम खेर डॉक्टर विजय कपूर की भूमिका में नजर आ रहे थे। लेकिन अब अनुपम ने फिलहाल के लिए इस सीरीज को अलविदा कह दिया है। हालांकि अनुपम खेर ने अब तक इस बात की पुष्टि नहीं की है।

आपको बता दें कि किरण खेर के कैंसर से जंग लड़ने की खबर उनके पति अनुपम खेर ने ही दी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था कि, 'अफवाहों से किसी का भला नहीं होता, इसलिए सिकंदर और मैं आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण को मल्टीपल माएलोमा हुआ है, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है। अभी उनका इलाज चल रहा है और हमें यकीन है कि वह पहले से ज्यादा मजबूत होकर बाहर आएंगी। हम खुशकिस्मत हैं कि उनका इलाज कुछ बेहतरीन डॉक्टर्स कर रहे हैं। वह हमेशा से जुझारू रही हैं और मुश्किलों से सीधे टकराती हैं। उन्हें कई लोग दिल से प्यार करते हैं। इसलिए प्यार भेजते रहिए। उन्हें दिल और दुआओं में रखिए। वो रिकवरी के रास्ते पर हैं। उन्हें प्यार और सहारा देने के लिए सभी का शुक्रिया।'

करण वाही को मिली जान से मारने की धमकी, कुंभ मेला और नागा साधुओं के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी

chat bot
आपका साथी