Indian Idol 11 से बाहर हुए अनु मलिक, आरोपों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, सोनी टीवी से पूछे तीखे सवाल

Anu malik left Indian idol 11 राष्ट्रीय महिला आयोग के सोनी टीवी को नोटिस जारी करने के बाद खबर आई कि अनु मलिक ने इंडियन आइडल-11 शो छोड़ दिया हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:39 PM (IST)
Indian Idol 11 से बाहर हुए अनु मलिक, आरोपों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, सोनी टीवी से पूछे तीखे सवाल
Indian Idol 11 से बाहर हुए अनु मलिक, आरोपों का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, सोनी टीवी से पूछे तीखे सवाल

नई दिल्ली, जेएनएनl मीटू के आरोपों से घिरे संगीतकार अनु मलिक को सोनी चैनल ने दोबारा सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल-11' में जज बनकर बुलाया था। इसके बाद गायिका सोना महापात्रा ने अनु मलिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और वह लगातार अनु मलिक के खिलाफ लिखती रही। इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने गुरुवार को सोनी टीवी को नोटिस भेजकर इस बारे में जानकारी मांगी हैl राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस नोटिस को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इसके बाद खबर आई कि अनु मलिक ने 'इंडियन आइडल-11 शो छोड़ दिया हैंl 

नोटिस में लिखा गया है कि आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोनी एंटरटेनमेंट टीवी को नोटिस भेजा है। नोटिस में गायिका सोना महापात्रा के ट्वीट का भी जिक्र है। चैनल से पूछा गया है कि उसने इस संबंध में क्या कार्रवाई की है? नोटिस सोनी चैनल के प्रेसीडेंट रोहित गुप्ता के नाम पर है।

A victory for those campaigning for his resignation from #IndianIdol pending an inquiry following multiple allegations of sxual harassment. @sonamohapatra was spearheading this. #MeToo https://t.co/8XJDnAWZtR" rel="nofollow

— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) November 21, 2019

सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। गुरुवार को ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को लिखे खुले खत में अनु मलिक मामले में दखल देने की गुहार लगाई थी।

@NCWIndia has taken Suo-motu cognizance of a Twitter post shared by @sonamohapatra wherein it's alleged @SonyTV has ignored testimonies of multiple women against a person regarding sxual harassment and made him a Judge for a talent show for youngsters on National television pic.twitter.com/UvC7bx7tL9— NCW (@NCWIndia) November 21, 2019

मंगलवार को ईरानी ने कहा था कि भारत सरकार यौन अपराधियों का डेटाबेस बना रही है। इस पर सोना ने उनका शुक्रिया अदा करते हुए ऐसे संस्थानों को लेकर सवाल उठाया, जो यौन उत्पीड़न के आरोपियों को काम दे रहे हैं। सोना ने खत में लिखा, 'यौन अपराधियों का डेटाबेस बनाने की पहल के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। लेकिन उन संस्थानों का क्या, जो आरोपों के बावजूद लोगों को अपने यहां काम दे रहे हैं। इनमें सोनी टीवी भी एक है, जिसने कई महिलाओं के आरोपों को नजरअंदाज करते हुए अनु मलिक को राष्ट्रीय टीवी पर इंडियन आइडल का जज बना दिया।'

The person is Anu Malik. https://t.co/9wvD6rUl0g" rel="nofollow

— ShutUpSona (@sonamohapatra) November 21, 2019

सोना ने लिखा, 'क्या यौन उत्पीड़न ही कहानी बताने वाली कई आवाजें कोई मायने नहीं रखतीं? क्या सोनी टीवी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए?' उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर अनु मलिक के खिलाफ सोना महापात्रा की मुहिम को नेहा भसीन, श्वेता पंडित, अलिशा चिनाय और अन्य लोगों का समर्थन मिला है। हालांकि हाल में अपनी एक पोस्ट में अनु मलिक ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था और क़ानूनी कार्यवाही करने की भी बात कही थींl

chat bot
आपका साथी