Anil Kapoor ने कोरोना वायरस वैक्सीन की ली दूसरी डोज, कही ये मजेदार बात

अनिल कपूर का मजाकिया अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा हैl कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 से शुरू हुआ हैl इसमें पहले 60 वर्ष के ऊपर वालों को टीकाकरण किया गया। 18 से ज्यादा उम्र वालों को 1 मई के बाद वैक्सीन की डोज लगेगीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:50 PM (IST)
Anil Kapoor ने कोरोना वायरस वैक्सीन की ली दूसरी डोज, कही ये मजेदार बात
अनिल कपूर पिछले 20 वर्षों से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज ली हैl इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो भी शेयर किया हैl इसमें उन्हें वैक्सीन लेते हुए देखा जा सकता हैl फोटो देखकर अनिल कपूर के प्रशंसक कह रहे है कि वह अभी भी 45 वर्ष के नहीं लगते हैंl अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर की हैl इसमें वह वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैंl

अनिल कपूर पिछले 20 वर्षों से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहे हैंl हालांकि उनकी उम्र से पता नहीं चलता कि वह 64 वर्ष के हैl हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी डोज ली हैl इसके बाद उन्होंने खुद की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीl इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'वैक्सीन की दूसरी डोज लीl' साथ ही में उन्हें थम्स अप दिखाते हुए भी देखा जा सकता हैl उन्होंने आगे लिखा है, 'घर पर रहिए, सुरक्षित रहिएl' जैसे ही अनिल कपूर में यह पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर कीl कई लोगों ने उनकी सराहना की हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर ने लिखा, 'कैसे? 45 साल से कम उम्र के व्यक्ति को 1 मई के बाद ही कोरोना की वैक्सीन की डोज लगनी हैl' राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने लिखा, 'आप तो 18 साल से भी कम उम्र के हैंl' इतना ही नहीं एक फैन ने लिखा, '18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 1 मई के बाद वैक्सीन लगेगीl' इसपर अनिल कपूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'अगर उन्होंने आधार कार्ड पर मेरा जन्मदिन नहीं देखा होता तो भी मुझे कहते कि आप 1 मई के बाद ही आइयेl'

 

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को 1 मई के बाद वैक्सीन की डोज लगेगीl अभी 45 वर्ष से ज्यादा आयु वालों का वैक्सीनेशन हो रहा हैl अनिल कपूर का मजाकिया अंदाज सभी को काफी पसंद आ रहा हैl कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान जनवरी 2021 से शुरू हुआ हैl इसमें पहले 60 वर्ष से अधिक आयु वालों का टीकाकरण किया गया।

chat bot
आपका साथी