ठग्स अॉफ हिंदोस्तान की असफलता को लेकर अमिताभ ने दी सफाई

विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने हिंदी में इस गुरूवार को दो करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया।

By Rahul soniEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:53 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:59 PM (IST)
ठग्स अॉफ हिंदोस्तान की असफलता को लेकर अमिताभ ने दी सफाई
ठग्स अॉफ हिंदोस्तान की असफलता को लेकर अमिताभ ने दी सफाई

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई में चल रहे टाटा लिटरेचर फेस्टिवल के दौरान कहा कि वह आलोचकों के बारे में यह मत रखते हैं कि कई बार वह सही होते हैं। और ऐसा होने के पीछे विशेष कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि एक व्यक्ति उसके द्वारा बनाई गई कला से अभिभूत हो सकता है लेकिन समीक्षकों को उससे आगे देखने की दृष्टि होती हैl

इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, 'मैं आलोचना को स्वीकार करने वाला व्यक्ति हूं क्योंकि यह आपको एक ऐसी दिशा देता है, जिसके बारे में शायद आपको पता ना होl यहां पर कई सारे ऐसे क्रिटिक हैं, जिनकी अपनी व्यक्तिगत धारणाएं होंगी और वह आपने जो लिखा है और वह जो आपका अपना मत है, वह उससे आगे जाकर देख सकते हैंl मुझे लगता है रचनात्मक क्षेत्रों में ऐसा जानना सभी के लिए बहुत आवश्यक हैl कई बार हम इससे अनभिज्ञ होते हैंl कई बार समीक्षक सही होते हैं और हम गलतl'

हालांकि इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि इस प्रकार की परिस्थितियों में जब उन्हें लगता है कि उनके साथ समीक्षकों ने अन्याय किया है, तो वह उस समीक्षक की टिप्पणी को काटकर अपने बाथरूम की दीवार पर लगा देते हैं और प्रत्येक सुबह आईने में खुद को देख कर कहते हैं, एक दिन मैं तुम्हें गलत साबित कर दूंगाl 

गौरतलब है कि ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान दर्शकों का दिल जीत पाने में नाकामयाब रही। शुरुआत में बॉक्स अॉफिस पर कलेक्शन अच्छा रहा था लेकिन एक दम से फिल्म का कलेक्शन बहुत नीचे चला गया। कुछ फिल्मी कलाकारों ने इसका ठीकरा फिल्म समीक्षकों के सिर फोड़ा कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म को नकारात्मक समीक्षा देकर उसे फ्लॉप करा दिया हैl  

आपको बता दें कि, विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने हिंदी में इस गुरूवार को दो करोड़ 60 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म को तमिल और तेलुगु में गुरुवार को 25 लाख रूपये मिले और अब तक पांच करोड़ 45 लाख रुपए की कमाई हुई है। अब हिंदी में फिल्म की कुल कमाई 134 करोड़ 95 लाख रूपये और सभी को मिला कर 140 करोड़ 40 लाख रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म के जरिए पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान एक साथ बिग स्क्रीन पर आए। 

यह भी पढ़ें: दीपिका रणवीर को मिल रही हैं बधाईयां, अनुष्का निकली सबसे आगे

यह भी पढ़ें: दीपिका रणवीर की शादी की यह है पहली तस्वीर, देखिए और दीजिये बधाई

chat bot
आपका साथी