Amitabh Bachchan से एनजीओ ने पान मसाला विज्ञापन छोड़ने का जानें क्यों किया निवेदन, कही ये बात

अमिताभ बच्चन से अब नेशनल एंटी टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने निवेदन किया है कि वह पान मसाला के विज्ञापन अभियान से पीछे हट जाएंl एनजीओ का मानना है कि अमिताभ बच्चन के विज्ञापन से युवाओं में पान मसाला या तंबाकू के सेवन के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 05:00 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 05:00 PM (IST)
Amitabh Bachchan से एनजीओ ने पान मसाला विज्ञापन छोड़ने का जानें क्यों किया निवेदन, कही ये बात
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 13 को होस्ट कर रहे हैंl

नई दिल्ली, जेएनएनl सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक फैंस के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा था कि वह पान मसाला का प्रचार करते हैं ताकि उन्हें पैसे मिल सकेंl अब नेशनल एंटी टोबैको ऑर्गेनाइजेशन ने अमिताभ बच्चन से निवेदन किया है कि वह पान मसाला के विज्ञापन अभियान से पीछे हट जाएंl एनजीओ का मानना है कि अमिताभ बच्चन के विज्ञापन से युवाओं में पान मसाला या तंबाकू के सेवन के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगीl

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर इरेडिकेशन आफ टोबैको के अध्यक्ष ने एक पत्र लिखा हैl यह पत्र उन्होंने अमिताभ बच्चन को लिखा हैl इसमें उन्होंने बताया है कि किस प्रकार तंबाकू और पान मसाला का सेवन विशेषकर युवाओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता हैl अमिताभ बच्चन पल्स पोलियो अभियान के ब्रांड एंबेसडर भी हैंl इसके चलते उन्हें पान मसाला ऐड से जल्द से जल्द खुद को अलग कर लेना चाहिएl

The Pan Masala Ad by Amitabh Bachchan has sparked a debate: Big-B is being asked to cut all promotional ties by a non-profit organization. https://t.co/kKqh9Nr5mG #AmitabhBachchan @SrBachchan

— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) September 24, 2021

एनजीओ के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बॉलीवुड के कई कलाकार पान मसाला का विज्ञापन कर युवाओं को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैंl इनमें शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन शामिल है। अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 13 को होस्ट कर रहे हैंl अमिताभ बच्चन कई फिल्मों में भी नजर आने वाले हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl वह जल्द झुंड, ब्रह्मास्त्र और द इन्टर्न रिटर्न्स जैसी फिल्मों में नजर आएंगेl अमिताभ बच्चन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई है।

बॉलीवुड के कई कलाकार पान मसाला का प्रचार पैसे क लिए करते हैl इसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग पर भी इसका प्रभाव पड़ता हैl कई कलाकार करोड़ों रुपए की डील कर विज्ञापन करते हैl अमिताभ बच्चन की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पैसा कमाया हैl वह काफी लोकप्रिय भी हैl अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन के पिता भी हैl

chat bot
आपका साथी