Amitabh Bachchan ने जानें क्यों कहा, 'फंडरेजिंग कर खुद को नहीं करता शर्मिंदा, जमा होने वाले फंड से अधिक करता हूं डोनेशन'

अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि चैरिटी से जुड़ी जानकारी इसलिए साझा करते हैं ताकि सभी को पता चले कि वह सिर्फ आश्वासन नहीं देते बल्कि उसे निभाते भी हैंl अमिताभ बच्चन ने लिखा है मैं जो भी दे सकता हूं देता हूंl मेरे संसाधन बहुत ही सीमित हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:41 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:44 AM (IST)
Amitabh Bachchan ने जानें क्यों कहा, 'फंडरेजिंग कर खुद को नहीं करता शर्मिंदा, जमा होने वाले फंड से अधिक करता हूं डोनेशन'
अमिताभ बच्चन ने कोरोना महामारी में 25 करोड़ रुपए दान दिए हैं।

नई दिल्ली, जेएनएनl अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि फंडरेजिंग अच्छी बात है लेकिन वह कभी खुद फंडरेजिंग शुरू नहीं कर पाएंगे क्योंकि दूसरों से पैसा मांगने में उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती हैl अभिनेता अमिताभ बच्चन कोरोना महामारी के दौरान रिलीफ प्रयासों की लगातार जानकारी देते रहते हैंl अब उन्होंने खुलासा किया है कि वह एक फंडरेजिंग क्यों नहीं शुरू करतेl उन्होंने कहा है कि फंडरेजिंग की बात सुनकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है क्योंकि दूसरे से पैसा मांगना उन्हें अच्छा नहीं लगता और उनके पास उपलब्ध संसाधनों से ही वह भरसक प्रयास करते हैंl

अमिताभ बच्चन ने यह सारी बातें अपने ब्लॉग पोस्ट में शनिवार को लिखा हैl अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि चैरिटी से जुड़ी जानकारी इसलिए साझा करते हैं, ताकि सभी को पता चले कि वह सिर्फ खाली आश्वासन ही नहीं देते, बल्कि उसे निभाते भी हैंl इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'मैं जो भी दे सकता हूं, देता हूंl मेरे संसाधन बहुत ही सीमित हैl भले ही ऐसा लगता न हो, पर है, यहीं सच्चाई हैl'

T 3900 - The only way to beat Covid19 is #vaccination lets join & support @glblctzn to advocate vaccine equality India needs this, tune in 8pm on Colors Infinity, VH1 & comedy central @Viacom18 @WizcraftIndia bringing you #VaxLive concert to unite the world #fightagainstcovid19 pic.twitter.com/LAzSpYgPs7

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2021

अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा है, 'मैंने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया है कि मैं डोनेशन या कैंपेन के माध्यम से पैसा जमा करुं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं शुरू तो कर दूंगा लेकिन लोगों से पैसा मांगना, मेरे लिए शर्मिंदगी की बात होगीl' अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि वह पब्लिक सर्विस एडवर्टाइजमेंट में भी नजर आ चुके हैं लेकिन वह कभी भी सीधे पैसा नहीं मांगते अगर ऐसा कभी कोई दुर्लभ क्षण आया तो उसके लिए भी उन्होंने क्षमा मांगी हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन ने आगे यह भी लिखा है, 'कई लोग फंडरेजिंग की शुरुआत करते हैं लेकिन मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन जितना पैसा एक अभियान से जुटाया जाता हैl उतना पैसा मैं अकेले ही दान दे देता हूंl मैं मांगता नहीं, देता हूंl' हाल के दौरान अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा जैसे कई कलाकारों ने फंडरेजिंग की शुरुआत की हैl एक ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने लिखा था कि उन्होंने कोरोना महामारी में 25 करोड़ रुपए दान दिए हैं।

chat bot
आपका साथी