Aryan Khan की गिरफ्तारी के बीच भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के वकील ने ड्रग्स बरामद होने के बावजूद जानें कैसे करवाई बेल

एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर और ऑफिस पर छापा मारा था और उनके घर से 80 ग्राम कॉन्ट्राबैंड बरामद किया थाl उन्होंने माना कि वह गांजा का सेवन करते हैंl भारती सिंह व हर्ष लिंबाचिया को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया थाl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 03:57 PM (IST)
Aryan Khan की गिरफ्तारी के बीच भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के वकील ने ड्रग्स बरामद होने के बावजूद जानें कैसे करवाई बेल
आर्यन खान की जमानत पर अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी, तब तक वह जेल में ही रहेंगे।

नई दिल्ली, जेएनएनl भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के वकील ने खुलासा किया कि आर्यन खान मामले के मुकाबले उनकी रणनीति अलग थीl दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने क्रूज शिप पर ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेज दिया हैl इस बीच आर्यन खान के वकील ने उन्हें जमानत पर रिहा करवाने के कई प्रयास किए हैंl हालांकि एनसीबी के दांव उन पर हावी होते रहे हैंl

इस बीच भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के वकील अयाज खान ने बताया है कि उन्होंने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के मामले में अलग प्रकार की रणनीति अपनाई थीl अयाज खान ने कहा कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पास बहुत अधिक मात्रा में ड्रग्स थीl उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने क्लाइंट को जेल जाने से बचायाl अयाज खान कहते है कि उन्होंने इस बात की कोशिश की कि उनके क्लाइंट को जेल कस्टडी मिले ना कि एनसीबी की कस्टडीl

 

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस बारे में बताते हुए अयाज खान कहते है, 'उन्हें रविवार को कोर्ट में पेश किया गयाl मैंने तुरंत जेल का स्टडी के लिए अप्लाई कर दियाl जबकि एनसीबी कस्टडी लेना चाहती थीl वह भारती सिंह की नहीं लेकिन हर्ष लिंबाचिया की कस्टडी चाहते थेl वह हर्ष के माध्यम से बहुत कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते थेl इसलिए मैंने इस बात की रणनीति अपनाई कि उन्हें पहले दिन ही जेल कस्टडी हो जाए ताकि वह एनसीबी की कस्टडी से दूर रहेंl जेल कस्टडी मिलने का मतलब होता है कि अगले दिन आप बेल ले सकते हैंl अब मामला की जांच चल रही हैl'

 

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

जब अयाज खान से पूछा गया कि उन्होंने यह रणनीति क्यों अपनाईl तब उन्होंने कहा, 'जांच में पता नहीं होता कि कौन सा एंगल सामने आ जाएl कई बार सबूत बनाए भी जाते हैंl सही या गलत, यह पूरी ट्रायल समाप्त होने के बाद पता चलता हैl' अयाज ने कहा कि एनसीबी को 80 ग्राम कॉन्ट्राबैंड भारती और हर्ष के ऑफिस से मिला थाl एनसीबी ने भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के घर और ऑफिस पर छापा मारा था और उनके घर से 80 ग्राम कॉन्ट्राबैंड बरामद किया थाl उन्होंने माना कि वह गांजा का सेवन करते हैंl भारती सिंह व हर्ष लिंबाचिया को एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया थाl बाद में उन्हें जमानत हो गई थीl

 

View this post on Instagram

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

गौरतलब है कि आर्यन खान को ड्रग्स मामले में नारकोटिक और साइकॉट्रॉपिक सब्सटेंसस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया हैl आर्यन खान की जमानत पर अब 20 अक्टूबर को सुनवाई होगी, तब तक वह जेल में ही रहेंगे।

chat bot
आपका साथी