Akshay Kumar को याद आये वो दिन, जब अस्पताल में हुए थे भर्ती, नर्सों को लेकर कही यह बात

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर और भी कई सेलेब्रिटीज़ ने उनका शुक्रिया अदा किया। माधुरी दीक्षित ने लिखा- वो डटकर मेहनत करती हैं। ज़िंदगी बचाती हैं। हर रोज़ वो अपनी सीमाओं से अधिक काम करती हैं ख़ासकर चुनौती भरे समय में।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:31 PM (IST)
Akshay Kumar को याद आये वो दिन, जब अस्पताल में हुए थे भर्ती, नर्सों को लेकर कही यह बात
Akshay Kumar posts on nurse day. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस पैनडेमिक से लड़ाई में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ का योगदान सबसे अधिक माना जाता है। फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में जोख़िम उठाकर तमाम मेडिकल स्टाफ दूसरों की दिक्कतें कम करने में जुटा है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने नर्सेज के योगदान को याद करते हुए उनकी सराहना की। 

अक्षय कुमार कोविड-19 संक्रमित होने के बाद कुछ दिनों के लिए मुंबई में अस्पताल में भर्ती रहे थे। उन दिनों को याद करते हुए अक्षय ने लिखा- हाल ही में जब मैं अस्पताल में भर्ती हुआ था, जिस बात ने मुझे हैरान कर दिया, वो था नर्सेज के काम करने की अद्भुत क्षमता। स्वार्थरहित और अनवरत। असली हीरो आप हैं, शुक्रिया। अक्षय कुछ दिन अस्पताल में रहकर स्वस्थ होकर लौट आये थे। 

When I was hospitalised recently, what totally moved me was the amazing capacity of nurses at work. Selflessly and non-stop. Thank you to the real heroes. #InternationalNursesDay

— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 12, 2021

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर और भी कई सेलेब्रिटीज़ ने उनका शुक्रिया अदा किया। माधुरी दीक्षित ने लिखा- वो डटकर मेहनत करती हैं। ज़िंदगी बचाती हैं। हर रोज़ वो अपनी सीमाओं से अधिक काम करती हैं, ख़ासकर चुनौती भरे समय में। आपको सलाम और मेरी विनम्र कृतज्ञता। संजय दत्त ने लिखा- पिछले कुछ दिनों में, मैंने ऐसी कई ख़बरें सुनीं, जिनमें नर्स अपने मरीज़ों का हौसला बढ़ा रही हैं, जबकि वो ख़ुद भावनात्मक और शारीरिक तनाव से गुज़र रही हैं। उनके लिए मेरी दिली कृतज्ञता।

They work hard. They save lives. They go above and beyond every single day, especially during these challenging times. Take a bow & accept my humble gratitude 💙🙏🏻#InternationalNursesDay #NursesDay2021— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) May 12, 2021

In the past few days, I've come across news of nurses trying to uplift the spirit of their patients while they themselves are going through emotional & physical stress. My heartfelt gratitude to you all for everything that you're doing for us 🙏🏻 #InternationalNursesDay

— Sanjay Dutt (@duttsanjay) May 12, 2021

This one is for all our nurses on the frontlines battling the COVID-19 second wave under such difficult circumstances... Your extraordinary contribution is unparalleled. #InternationalNursesDay

— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) May 12, 2021

We will always be thankful for your commitment, dedication, and passion in serving our society. Paying tribute to all the Nurses on this International Nurses Day.#InternationalNursesDay pic.twitter.com/98pdx8KuMK— Mohanlal (@Mohanlal) May 12, 2021

For the hours of hardwork, dedication, selflessness and care ❤️

You’ve nursed us back to health, you’ve made us stronger and you’ve fought this war at the forefront tirelessly! No gratitude would ever be enough 🙏🏻

Thank you! ❤️#ThankYouNurses #InternationalNursesDay pic.twitter.com/g2oL8uxLEs— Keerthy Suresh (@KeerthyOfficial) May 12, 2021

महेश बाबू ने लिखा- कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान फ्रंटलाइन में रहकर जूझने वाली सभी नर्सों के लिए, आपके योगदान की तुलना नहीं की जा सकती। वहीं, मोहनलाल ने लिखा- समाज को बचाने के लिए आपकी लगन, समर्पण और जज़्बे के लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। सभी नर्सों को मेरी आदरांजलि। कीर्ति सुरेश ने नर्सों को सलाम करते हुए लिखा- घटों की मेहनत, समर्पण, नि:स्वार्थ भाव और ख़्याल रखने के लिए आपको प्यार। आपने हमें स्वस्थ किया। हमें मजबूती दी और बिना थके सामने रहकर इस लड़ाई को लड़ रही हैं। कृतज्ञता की कोई अदाएगी काफ़ी नहीं।

chat bot
आपका साथी