PM Narendra Modi के इंटरव्यू पर बोले अक्षय कुमार, सवालों के पहले से तय होने पर कही ये बात!

Akshay Kumar On PM Narendra Modi Interview लोकसभा चुनावों से पहले अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:39 PM (IST)
PM Narendra Modi के इंटरव्यू पर बोले अक्षय कुमार, सवालों के पहले से तय होने पर कही ये बात!
PM Narendra Modi के इंटरव्यू पर बोले अक्षय कुमार, सवालों के पहले से तय होने पर कही ये बात!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का इस साल के शुरू में लोकसभा चुनाव से पहले इंटरव्यू किया था। अभिनेता 17 वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में बोल रहे थे। अक्षय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू करने का मौका कोई भी हाथ से नहीं जाने देता और उन्होंने प्रधानमंत्री का इंटरव्यू एक आम आदमी के तौर पर किया था। इस साल लोकसभा चुनावों से पहले अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी और इसके बात इसपर कई लोगों के रिएक्शन आए थे।

17 वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में इंटरव्यू में अपने इंटरव्यू के विजन के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘पीएम मोदी के इंटरव्यू का अवसर कोई भी नहीं छोड़ता। मैं बिना किसी तैयारी के गया था और उनसे एक आम आदमी की तरह सवाल पूछे थे। यहां तक कि मैं जिस तरह के सवाल पूछ रहा था उनकी पीएम मोदी को भी उम्मीद नहीं थींl मैंने उनसे उनके पसंदीदा चुटकुलों के बारे में और क्या उन्हें आम पसंद है? जैसे सवालों को पूछाl वह मेरे सवालों का जवाब देते रहे और उन्होंने मुझे उठाकर बाहर नहीं फेंकाl’

अक्षय कुमार ने इस बात को ख़ारिज कर दिया कि उन्होंने जो सवाल पूछे वह प्रधानमंत्री की टीम द्वारा दिए गए थे। अक्षय से समिट में उनकी राजनीतिक विचारधारा के बारे में भी पूछा गयाl उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना एक लेखक है और जिसका जिक्र प्रधानमंत्री ने भी इंटरव्यू के दौरान किया था।

Having a wonderful conversation with @akshaykumar. Do watch! https://t.co/3VWRUvWTng" rel="nofollow— Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2019

इस बारे में बताते हुए अक्षय ने मजाक में कहा, ‘हां, मेरी और मेरी पत्नी की अलग-अलग विचारधाराएं हैं। मेरे घर पर स्थिति ऐसी है कि हम रात का खाना खाते समय एक दिन रिपब्लिक और दूसरे दिन एनडीटीवी देखते हैं। अब हम एक आम सहमति पर पहुंच गए हैं और हम अब एबीपी न्यूज़ देखते हैं।’

chat bot
आपका साथी