अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता और पासपोर्ट के लिए किया आवेदन!

Akshay Kumar On Indian Citizenship अक्षय कुमार ने एक समिट में इस बात की घोषणा की कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन किया हैl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:17 AM (IST)
अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता और पासपोर्ट के लिए किया आवेदन!
अक्षय कुमार ने भारतीय नागरिकता और पासपोर्ट के लिए किया आवेदन!

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक समिट में इस बात की घोषणा की कि उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन दिया है और जल्द वह उन्हें मिल भी जाएगाl अक्षय कुमार को मुख्य रूप से उनकी नागरिकता को लेकर लगातार ट्रोल किया जाता है। यह कुछ साल पहले यह बात सामने आई थी कि उनके पास कनाडा की नागरिकता है।

परिणामस्वरूप उनके आलोचक अक्सर यह तर्क देते हैं कि उन्हें विशेष रूप से देशभक्ति या इसी तरह के अन्य कारणों के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है, जब वह खुद भारतीय नागरिक नहीं हैं। जैसा कि उम्मीद की जा रही थीl उन्होंने इस साल की शुरुआत में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान वोट नहीं दिया था और इसने एक बहुत बड़ा तूफान खड़ा कर दिया था। अंत में उन्हें एक बयान जारी करना पड़ा, जिसमें पहली बार उन्होंने स्पष्ट किया था कि वाकई उनके पास एक कनाडाई पासपोर्ट है।

Superstar Akshay Kumar talks about his citizenship at an event today. Very apt answer by Akshay.. #GoodNewwz pic.twitter.com/vgNXZnebVw

— Sumit kadel (@SumitkadeI) December 6, 2019

अक्षय कुमार कई कारणों से हमारे देश के सबसे पसंदीदा सुपरस्टार में से एक हैं। उनका प्रदर्शन हमेशा फर्स्ट-क्लास का होता है और उनकी फिल्म्स कई विषयों पर आधारित होती हैं और सभी मनोरंजन से भरपूर होती हैं। जब वह मीडिया के सामने आते है तो मस्ती करते है। साथ ही ऑफ-स्क्रीन वह विभिन्न सामाजिक कारणों में अपनी सुपरस्टार इमेज का अच्छा उपयोग करते है।

Haters will die after watching this ! pic.twitter.com/t5HD9O92PM— 🦂🦂 (@GamesOfCart00n) December 6, 2019

दिल्ली में चल रहे 17 वें हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में अक्षय कुमार से जब कनाडाई नागरिकता के बारे में पूछा गया तो अक्षय कुमार ने तर्क दिया कि उन्होंने इसे लिया ही क्यों? उन्होंने कहा, बहुत पहले की बात है। मेरी लगभग 14 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं। मैं सोच रहा था कुछ और भी करना पड़ेगा शायद। मेरा एक करीबी दोस्त कनाडा में रहता है। मैं उन्हें अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने के बारे में बता रहा था और उन्होंने मुझसे कहा कि अक्षय तू इधर आ जा। हम मिलकर काम करते हैं।'

 

View this post on Instagram

#Repost @astarreallife • • • • • • Kareena Kapoor Khan and @akshaykumar look like a dapper and suave on-screen power couple at the Hindustan Times Summit in Delhi today. Kareena Wearing : @eliesaabworld Earrings - @renuoberoiluxuryjewellery Rings - @zoyajewels @rkjewellers_southex2 Bracelets - @kasmiafinejewellery @ritikabhasingupta Styled by - @rheakapoor Make up - @makeupbypompy Hair - @yiannitsapatori #KareenaKapoorKhan #AkshayKumar #HTSummit #GoodNewwz #astarreallife

A post shared by AKSHAY KUMAR FANS GROUP🇦 🇰 🇫 🇬 (@akfansgroup) on Dec 6, 2019 at 5:16am PST

अक्षय ने आगे कहा, ‘वह भी भारतीय मूल के हैं लेकिन वह कनाडा में रहते हैं। इसलिए मैंने एक कनाडाई पासपोर्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे डर था कि बॉलीवुड में मेरा करियर शायद खत्म हो गया। मेरी 15 वीं फिल्म हिट हो गई और फिर मैंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा की मेरा पासपोर्ट बदलू लेकिन अब मैं आपको बता दूं कि मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। इसका कारण यह है कि मुझे बहुत दुख होता है कि लोग ये चीज पकड़ कर बैठ जाते हैं। मैं हिंदुस्तानी हूं ये दिखाने दिखाने के लिए मुझे एक छोटी सी कॉपी दिखानी पड़ेगी और वो है मेरा पासपोर्ट। इससे मुझे दुख होता है। इसलिए मैं किसी को मौका नहीं देना चाहता हूं। इसलिए मैंने भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया है और मुझे जल्द ही अपना पासपोर्ट मिल जाएगा।’

अपनी बात को और साबित करने के लिए उन्होंने दर्शकों को याद दिलाया कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने कभी भी अपनी राष्ट्रीयता नहीं बदली। इस बारे में बताते हुए अक्षय कुमार कहते हैं, ‘ऐसा होता तो मेरी पत्नी को भी मैं कनाडाई बना देता। मेरी पत्नी भारतीय है, मेरा बेटा भारतीय है। मेरे परिवार में सभी लोग भारतीय हैं। मैं टैक्स यहां भरता हूं। मेरा जीवन यहीं है।’

chat bot
आपका साथी