Big Clash: 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर फिर आमने-सामने होंगे अक्षय और जॉन

2019 में एक बार फिर जॉन और अक्षय की भिड़ंत तय हो गयी है। अक्षय कुमार की मिशन मंगल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो रही है, वहीं जॉन की बाटला हाउस 15 अगस्त के मौक़े पर आ रही है।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 02:36 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 08:03 AM (IST)
Big Clash: 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर फिर आमने-सामने होंगे अक्षय और जॉन
Big Clash: 2019 के स्वतंत्रता दिवस पर फिर आमने-सामने होंगे अक्षय और जॉन

मुंबई। अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम के बीच की समीकरण भी बड़ी दिलचस्प है। दोनों बॉक्स ऑफ़िस पर टकराते रहते हैं, मगर रियल लाइफ़ में एक-दूसरे के ज़बर्दस्त प्रशंसक भी हैं और अक्सर बॉक्स ऑफ़िस पर क्लैश से अप्रभावित दिखते हैं। 2018 के बाद अब 2019 में भी अक्षय और जॉन बॉक्स ऑफ़िस पर एक-दूसरे को चैलेंज करते दिखेंगे। 

2019 में एक बार फिर जॉन और अक्षय की भिड़ंत तय हो गयी है। अक्षय कुमार की 'मिशन मंगल' स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हो रही है, वहीं जॉन की 'बाटला हाउस' 15 अगस्त के मौक़े पर आ रही है। ये दोनों ही सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्में हैं। 'मिशन मंगल को आर बाल्की प्रोड्यूस कर रहे हैं, जो अक्षय के साथ पैडमैन जैसी सफल और सामाजिक संदेश देने वाली फ़िल्म बना चुके हैं, जबकि जगन शक्ति इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म मंगलयान को अंतरिक्ष में भेजने के भारत के पहले मिशन पर बेस्ड है। अक्षय ने तारीख़ का एलान ट्विटर पर किया है।

A powerful true story of ordinary people with extraordinary dreams, on an unheard of mission to achieve the impossible. #MissionMangal will come alive on 15th August, 2019. See you at the theaters. @foxstarhindi

— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 13, 2018

वहीं, जॉन की बाटला हाउस दिल्ली के बाटला हाउस में 19 सितम्बर 2008 को हुए एक विवादित एकाउंटर पर आधारित फ़िल्म है। इस फ़िल्म का निर्माण वो भूषण कुमार और निखिल आडवाणी के साथ मिलकर कर रहे हैं। फ़िल्म रितेश शाह ने लिखी है, जबकि निर्देशन निखिल का ही है। फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई और नेपाल में शूटिंग की जा रही है। फ़िल्म में मृणाल ठाकुर फ़ीमेल लीड निभा रही हैं।

“95 mins that took 8yrs to be resolved and changed his life forever.” The story of India’s most Decorated/Controversial Cop. #BatlaHouse@itsBhushanKumar @nikkhiladvani @writish @TSeries @EmmayEntertain @johnabrahament @bakemycakefilms @BatlaHouseFilm pic.twitter.com/RzsbCT5kcd — John Abraham (@TheJohnAbraham) September 22, 2018

इसके इससे पहले मार्च में भी अक्षय और जॉन की टक्कर होने की ख़बर है। अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्म 'केसरी' की रिलीज़ तिथि 21 मार्च घोषित की है। 19वीं सदी के इतिहास प्रसिद्ध बैटल ऑफ़ सारागढ़ी पर आधारित इस फ़िल्म में अक्षय ब्रिटिश आर्मी के एक बेहद जांबाज़ सिख सिपाही हवलदार ईश्वर सिंह के रोल में हैं, जो महज़ 21 सैनिकों के साथ भारत-अफ़गान बॉर्डर पर 10 हज़ार अफ़गान लड़ाकों से लड़ता है। पूरी बटालियन शहीद हो जाती है, मगर दुश्मन को अपनी धरती पर पांव भी नहीं रखने देते।

 

वहीं, जॉन अब अपनी फ़िल्म RAW यानि रोमियो अकबर वॉल्टर को अगले साल 15 मार्च पर लेकर आ रहे हैं। रॉबी ग्रेवाल निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, सिकंदर खेर और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं। जॉन के करियर की ये पहली स्पाय फिल्म है। ये एक स्पाय फिल्म है, जिसमें जॉन अलग- अलग रूपों में दिखाई देंगे। एक्शन तो उन्होंने काफी किया है, मगर जासूस बनकर पहली बार दर्शकों के बीच आएंगे। रॉ में पहले सुशांत सिंह राजपूत को कास्ट किया गया था, मगर उन्होंने घोषणा के बाद फ़िल्म छोड़ दी। ग़ौरतलब है कि जॉन ने अपनी फ़िल्म की रिलीज़ डेट अक्षय की फ़िल्म से महज़ 6 दिन पहले रखी है।

2018 में अक्षय और जॉन की फ़िल्में 'गोल्ड' और 'सत्यमेव जयते' एक साथ 15 अगस्त को रिलीज़ हुई थीं। दोनों ही फ़िल्में सफल रहीं। 'गोल्ड' ने जहां 107 करोड़ से अधिक जमा किये हैं, वहीं 'सत्यमेव जयते' ने 90 करोड़ के आस-पास हासिल किया है। इस क्लैश को लेकर भी मीडिया इंटरेक्शन के दौरान दोनों सितारों ने पॉजिटिव रुख़ अपनाया था। वैसे अक्षय कुमार के सामने ऐसी ही चुनौती साल की शुरुआत में भी आ चुकी है। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'पैडमैन' और संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' के बीच टकराव होने वाला था।

अक्षय की 'पैडमैन' 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी। मगर, भंसाली इस तारीख़ को अपनी फ़िल्म 'पद्मावत' लेकर आ गये। 'पद्मावत' एक दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी, मगर सेंसर सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से फ़िल्म की रिलीज़ पोस्टपोन कर दी गयी थी। बाद में अक्षय ने भंसाली के साथ अपने संबंधों के चलते 'पैडमैन' को 9 फरवरी को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया।

अक्षय का ये निर्णय अच्छा साबित हुआ और फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सफल रही। 2016 में 15 अगस्त पर अक्षय की फ़िल्म 'रुस्तम' का मुक़ाबला रितिक रोशन की फ़िल्म 'मोहनजो-दाड़ो' से हुआ था, जिसमें बाज़ी अक्षय के हाथ लगी थी। दोनों फ़िल्में 12 अगस्त को रिलीज़ हुई थीं। 'रुस्तम' 127 करोड़ से अधिक जमा करके सुपहिट रही तो 'मोहनजो-दाड़ो' 58 करोड़ ही जमा कर सकी थी।

chat bot
आपका साथी