चीन के Box Office पर अक्षय कुमार की पैड मैन ने की धीमी शुरुआत, पहले दिन इतने करोड़

pad Man China Box Office Collection- हालांकि चीन में ये अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग नहीं है। उनकी टॉयलेट एक प्रेम कथा ने वहां 2. 35 मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिली थी।

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 12:26 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 11:17 AM (IST)
चीन के Box Office पर अक्षय कुमार की पैड मैन ने की धीमी शुरुआत, पहले दिन इतने करोड़
चीन के Box Office पर अक्षय कुमार की पैड मैन ने की धीमी शुरुआत, पहले दिन इतने करोड़

मुंबई। चीन के बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की संदेशात्मक फिल्म पैड मैन ने पहले दिन 10 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।

आर बाल्की के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म पैड मैन इस साल नौ फरवरी को भारत में रिलीज़ हुई थी और तब घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर भी इस फिल्म ने 10 करोड़ 26 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। चीन में पहले दिन 1. 52 मिलियन डॉलर यानि 10 करोड़ 93 लाख रूपये की कमाई हुई है। चीन में इस फिल्म के पहले दिन 45,974 शोज़ हुए और 324,659 टिकट्स बिकीं।

हालांकि चीन में ये अक्षय कुमार की सबसे बड़ी ओपनिंग नहीं है। उनकी टॉयलेट एक प्रेम कथा ने वहां 2. 35 मिलियन डॉलर की ओपनिंग मिली थी। ये फिल्म सैनिटरी नैपकिंस के क्षेत्र में क्रांतिकारी आविष्कार करने वाले उस अरुणाचलम मुरुगनाथम की ज़िंदगी से जुड़ी है, जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई और फिर उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए पसीना भी बहाया। मिसेज़ फनीबोन्स के पेन-नेम से मशहूर अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ में अरुणाचलम पर एक चैप्टर लिखा था।

आमिर खान की फिल्म दंगल ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 2. 27 मिलियन डॉलर यानि 14 करोड़ 67 लाख रूपये का कलेक्शन किया

सीक्रेट सुपरस्टार ने पहले दिन 6. 79 मिलियन डॉलर यानि 43 करोड़ 35 लाख रूपये बटोरे

सुलतान ने पहले दिन 9 लाख 40 हजार डॉलर यानि छह करोड़ 68 लाख रूपये का मामूली कलेक्शन किया था।

टॉयलेट एक प्रेम कथा को 2. 36 मिलियन डॉलर यानि 15 करोड़ 93 लाख रूपये की ओपनिंग मिली थी।

बाहुबली के दूसरे भाग को पहले दिन 2. 43 मिलियन डॉलर यानि 16 करोड़ 24 लाख रूपये का कलेक्शन मिला।

हिचकी ने पहले दिन सात लाख 70 हजार डॉलर यानि पांच करोड़ 67 लाख रूपये से शुरुआत की थी

भारत में अक्षय कुमार की पैड मैन ने 81 करोड़ 82 लाख रूपये का लाइफ टाइम कलेक्शन किया।

यह भी पढ़ें: 2018 के गूगल सर्च में ये फिल्म रही नंबर वन, सरप्राइज़ कर देगी ये लिस्ट

chat bot
आपका साथी