Coronavirus Lockdown: पीएम फंड में 25 करोड़ देकर अक्षय कुमार ने कायम की मिसाल, ट्विंकल खन्ना बोलीं- गर्व है!

Akshay Kumar Donates 25 Crores अक्षय के इस एलान के बाद पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जब उनसे इतनी बड़ी धनराशि दान करने पर सवाल किया तो अक्षय का जवाब सुनकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 07:52 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 08:11 AM (IST)
Coronavirus Lockdown: पीएम फंड में 25 करोड़ देकर अक्षय कुमार ने कायम की मिसाल, ट्विंकल खन्ना बोलीं- गर्व है!
Coronavirus Lockdown: पीएम फंड में 25 करोड़ देकर अक्षय कुमार ने कायम की मिसाल, ट्विंकल खन्ना बोलीं- गर्व है!

नई दिल्ली, जेएनएन। देश इस वक़्त जिन हालात से गुज़र रहा है, उसमें लोगों का सहयोग बेहद ज़रूरी है। ख़ासकर ऐसे लोग, जो दूसरों की मदद करने में सक्षम हैं। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने बेहतरीन मिसाल कायम की है। कोरोना वायरस कोविड 19 की वजह से हुए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर्स फंड की शुरुआत की है। पीएम ने अधिक से अधिक लोगों को इस फंड के ज़रिए सहयोग करने की अपील की।

पीएम की अपील पर सबसे पहले अक्षय कुमार ने 25 करोड़ की धनराशि दान करने का एलान सोशल मीडिया के ज़रिए किया। सोशल मीडिया में अक्षय के इस क़दम की जमकर तारीफ़ हो रही है, वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल ने कहा कि उन्हें अक्षय पर गर्व है। 

अक्षय के इस एलान के बाद पत्नी ट्विंकल खन्ना ने जब उनसे इतनी बड़ी धनराशि दान करने पर सवाल किया तो अक्षय का जवाब सुनकर आप भी उन्हें सलाम करेंगे। ट्विंकल ने अपने ट्वीट में लिखा है- मझे इस शख़्स (अक्षय कुमार) पर गर्व है। जब मैंने उनसे पूछा, क्या वो वाकई इतनी बड़ी राशि देना चाहते हैं, क्योंकि हमें लिक्विड फंड की ज़रूरत होगी। उन्होंने कहा- जब मैंने शुरू किया तो मेरे पास कुछ नहीं था और अब जबकि मैं इस स्थिति में हूं, मैं ऐसे लोगों के लिए, जिनके पास कुछ नहीं है, कुछ करने से पीछे कैसे हट सकता हूं। 

The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’ https://t.co/R9hEin8KF1" rel="nofollow

— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) March 28, 2020

अक्षय के इस क़दम को सोशल मीडिया में ख़ूब सराहा जा रहा है। निर्देशक मिलाप ज़वेरी ने  लिखा कि आपने साबित कर दिया कि आप ज़बर्दस्त इंसान हो। आपको सलाम। एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कृति सनोन ने भी अक्षय की तारीफ़ की है। 

You have proved sir that above all you are a fabulous Human being! Kudos to you @akshaykumar 👏👏👏💪 https://t.co/qf905aAwIq" rel="nofollow

— Milap (@zmilap) March 28, 2020

So proud! God bless🌈🌞

— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) March 28, 2020

🙌🏻🙌🏻 #Inspiration https://t.co/sdh5XxtYNJ" rel="nofollow— Kriti Sanon (@kritisanon) March 28, 2020

बॉलीवुड सेलेब्स के अलावा यूज़र्स भी अक्षय कुमार के इस क़दम की सराहना करते हुए सलाम कर रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा कि उन्होंने आज तक किसी एक्टर को इतनी बड़ी रकम दान करते हुए नहीं देखा। यूज़र्स ने उम्मीद जताई कि दूसरे सेलेब्स भी उन्हें फॉलो करेंगे।

This is such a great man who always follow Santan rituals of donation. And gave 25 crores at tough situation.

May Lord Rama Bless You @akshaykumar #LordRama keep blessings on you.

जय जय श्री राम 🚩🚩 pic.twitter.com/TThSzEn4aw— Manjesh Kumar (@Manjeshh8686) March 28, 2020

I’m not a fan of Akshay, but 25 crores is a huge amount of money, and it was really nice of him to donate it to help India fight against corona. Hope other celebs follow suit too.— Ria (@MonaDarlingx) March 28, 2020

Never seen any actor donating 25 crores ever. RT if you are proud of @akshaykumar pic.twitter.com/Pr1qHRFHyn— Anjali Dwivedi/Reva (@BeingReva) March 28, 2020

You can troll him but if it comes to donating for any cause, no one can come close to @akshaykumar . He donated 25 crores in PM Cares Fund.🙏🙏🙏🙏— Tanya Gupta (@tanyag5) March 28, 2020

#AkshayKumar donates ₹25 crores to PM-Cares Fund!

Great Job!👍 We are proud of you Sir ♥️ pic.twitter.com/N48GbdU0pA— RAJAT SISODIYA (@iRAJATSISODIYA) March 28, 2020

इससे पहले अक्षय भारत के वीर इनिशिएटिव के ज़रिए सुरक्षा बलों के शहीदों को परिवारों के फंड जुटाने का अभियान शुरू कर चुके हैं। अक्षय कुमार लगातार कोरोना के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं। अपने सोशल मीडिया हैंडल से वो वीडियो पोस्ट करके अपील करते रहे हैं कि सेल्फ़ आइसोलेशन का पालन करें और घरों में रहें। अक्षय की फ़िल्म सूर्यवंशी 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी, मगर कोरोना वायरस को लेकर पैदा हुए हालात की वजह से फ़िल्म की रिलीज़ टाल दी गयी है।

chat bot
आपका साथी