स्वरा भास्कर के खिलाफ FIR के बाद जावेद अख्तर ने किया ट्वीट, कहा-बेगुनाह लोगों को जेल मे रखा...

जावेद ने ट्वीट करके कहा है कि मैं उन लोगों के बारे में सोच रहा हूं जिन्होंने जानते हुए उन बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार किया उन्हें मारा जेल में रखा झूठे प्रूफ और गवाह बनाए और फिर अपने घर जाकर परिवार से नजरें मिलाई और...

By Ruchi VajpayeeEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 12:32 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 12:32 PM (IST)
स्वरा भास्कर के खिलाफ FIR के बाद जावेद अख्तर ने किया ट्वीट, कहा-बेगुनाह लोगों को जेल मे रखा...
Image Source: Javed Akhtar Social Media Account

नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले में अब कर स्वरा भस्कर समेत, ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है। गीतकार जावेद अख्तर भी इस मामले में कूद पड़े हैं। उन्होंने ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया है।

जावेद ने ट्वीट करके कहा है कि मैं उन लोगों के बारे में सोच रहा हूं जिन्होंने जानते हुए उन बेगुनाह लोगों को गिरफ्तार किया, उन्हें मारा, जेल में रखा, झूठे प्रूफ और गवाह बनाए और फिर अपने घर जाकर परिवार से नजरें मिलाई, बच्चों के साथ खेला, अच्छा खाना खाया और मस्त सो गए। वाह!

I really wonder at those who who knowingly arrest innocent people, beat them up , put them in the cell , arrange false proofs and witnesses , Go home , pleasantly interact with their family , play with their children , have a nice dinner and sleep comfortably. Wow. !!!

— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) June 17, 2021

धार्मिक भावनाएं भड़काने का लगा आरोप

स्वरा भास्कर के खिलाफ ये शिकायत दिल्ली के तिलग मार्ग थाने में कराई गई है। एडवोकेट अमित आचार्य ने स्वरा भास्कर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाया है। शिकायत के अनुसार, उपयोगकर्ताओं ने कहा, 'जानबूझकर झूठी जानकारी साझा की और इस तरह आईपीसी की धारा 153, 153ए, 295ए, 505, 120बी और 34 के तहत अपराध किया है।' रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि "उपलब्ध स्पष्ट जानकारी के बावजूद, उपरोक्त उपयोगकर्ताओं ने इस घटना का इस्तेमाल सांप्रदायिकता और धर्मों के बीच नफरत फैलाने के लिए किया।'

इस ट्वीट पर हुई कार्रवाई

दरअसल, स्वरा भास्कर ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें कहा जा रहा था कि एक बुजुर्ग को वंदे मातरम बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है। इसी वजह से लोगों ने उसकी दाढ़ी काट दी और पिटाई की। इस वीडियो में धर्म विशेष नारे लगवाने की भी बात कही गई। वहीं, बाद में ये बातें झूठी निकलीं और मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि ताबीज को लेकर विवाद हुआ था और बुजुर्ग के साथ मार-पीट करने वाले लोग भी एक ही समुदाय के थे। इसके बाद स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं। 

chat bot
आपका साथी