Sonu Sood के बाद अब रवीना टंडन ने की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील, कहा- ‘छात्रों के लिए ये वक्त तनावपूर्ण है’

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के बाद अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बोर्ड परीक्षाएं करने की मुखालफत की है। रविवार को उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ये वक्त तनावपूर्ण है और बच्चों का इस समय में एग्जाम देना जोखिम भरा हो सकता है।

By Nitin YadavEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:41 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:41 AM (IST)
Sonu Sood के बाद अब रवीना टंडन ने की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की अपील, कहा- ‘छात्रों के लिए ये वक्त तनावपूर्ण है’
After Sonu Sood, now Raveena Tandon appeals to cancel offline board exams. photo source @instagram.

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के बाद अब अभिनेत्री रवीना टंडन ने देश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते बोर्ड परीक्षाएं करने की मुखालफत की है। रविवार को उन्होंने ट्विटर पर कहा कि ये वक्त तनावपूर्ण है और बच्चों का इस समय में एग्जाम देना जोखिम भरा हो सकता है।

उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘अपने बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्रो के लिए ये वक्त बहुत ही तनावपूर्ण है और इस समय बच्चें लॉकडाउन मॉड में हैं। बच्चे परीक्षा देने के लिए बाहर निकालते हैं तो वो अपने घर में मौजूद वरिष्ठ नागरिक और स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से जूझ रहे परिवार के सदस्यों को जोखिम में डाल देंगे।’

इससे पहले अभिनेता सोनू सूद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर वीडियो शेयर कर उन्होंने बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन न कराने की बात कही थी। अभिनेता ने वीडियो में कहा, 'छात्रों की ओर से, मैं एक निवेदन करना चाहता हूं। सीबीएसई और बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन होने जा रही हैं, मुझे नहीं लगता कि छात्र मौजूदा परिस्थितियों में परीक्षा में बैठने के लिए तैयार हैं।'

A very stressful time for all the students appearing for their board exams.Adults in lockdown mode while children venturing out to give exams.very brave.What about all those families who have senior citizens,or parents with health issues at home,putting them at risk.

— Raveena Tandon (@TandonRaveena) April 11, 2021

वीडियो में आगे ‘उन्होंने सऊदी अरब और मैक्सिको जैसे देशों का उदाहरण देते हुए कहा इन देशों में कोरोना के बहुत कम मामले होने के बावजूद भी शैक्षणिक संस्थानों ने परीक्षा रद्द कर दी हैं। लेकिन हमारे यहां केस बहुत ज्यादा हैं और हम फिर भी एग्जाम कराने की सोच रहे हैं, जोकि ठीक नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए ये सही वक्त है। मैं चाहूंगा कि हर कोई आगे आए और इन छात्रों का समर्थन करें, जिससे की छात्र सुरक्षित रहे।’

I request everyone to support students who are forced to appear for offline board exams in these tough times. With the number of cases rising to 145k a day I feel there should be an internal assessment method to promote them rather than risking so many lives. #cancelboardexam2021 pic.twitter.com/Taq38B0811

— sonu sood (@SonuSood) April 11, 2021

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मैं उन सभी छात्रों से समर्थन करने का आग्रह करता हूं। जो इस मुश्किल वक्त में ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए मजबूर हैं। एक दिन में 1 लाख से ज्यादा केस मिल रहे हैं। मुझे लगता है कि इतने सारे जीवन को खतरे में डालने के बजाए उन्हें प्रमोट करने के लिए एक आंतरिक मेथड होना चाहिए।’ साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया बोर्ड परीक्षाएं रद्द कराने के लिए एक हैशटैग भी बनाया है।

chat bot
आपका साथी