Pulwama Terror Attack: 92 साल के खय्याम शहीदों के परिवार को देंगे 5 लाख रुपये

खय्याम साहब ने अपने 90 वीं बर्थडे पर अपनी सारी संपत्ति एक ट्रस्ट बनाकर डोनेट कर चुके हैं। उनकी संपत्ति लगभग 10 करोड़ की है और ये पैसा इंडस्ट्री के गरीब और ज़रूरतमंद कलाकारों, संगीतकारों की मदद के..

By Hirendra JEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 03:36 PM (IST)
Pulwama Terror Attack: 92 साल के खय्याम शहीदों के परिवार को देंगे 5 लाख रुपये
Pulwama Terror Attack: 92 साल के खय्याम शहीदों के परिवार को देंगे 5 लाख रुपये

हीरेंद्र झा, मुंबई। 18 फरवरी को संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम का बर्थडे होता है। इस साल खय्याम  (Khayyam) ने अपने 92 साल पूरे किये। लेकिन, पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद शोक में डूबे खय्याम साहब ने इस बार अपना बर्थडे सेलिब्रेट नहीं किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में हर साल 5 लाख रुपये देने की बात कही जिससे शहीदों के परिवारों को मदद की जा सके! 

जागरण डॉट कॉम से एक ख़ास बातचीत में दिग्गज संगीतकार खय्याम साहब ने बताया कि- 'पुलवामा आतंकी हमले से मेरा दिल बहुत दुःख रहा है। मुझे शब्द नहीं मिल रहे कि इस दर्द को किस तरह से बयान करूं। आज मेरा बर्थडे है और उर्दू मरकज़ वाले हमें सम्मानित भी करने आ रहे हैं लेकिन, मुझे अपना ड्रेस तक बदलने का मन नहीं हुआ। मैं बिल्कुल खुश नहीं हूं। हमारे जवानों के साथ जो हुआ वो बहुत ही दुखद है।''

खय्याम साहब के बारे में बता दें कि बॉलीवुड की दुनिया में एक संगीतकार के रूप में ख्याति कमाने से पहले वो भारतीय सेना में भी तीन साल सिपाही के रूप में काम कर चुके हैं। उनके व्यक्तित्व में आज भी फौजी का अनुशासन और समर्पण देखने को मिलता है। खय्याम साहब ने आगे कहा कि- 'मुझे याद है मेरा नंबर आर्मी में 26802 था, वो नंबर मुझे हमेशा याद रहा। आर्मी की ज़िंदगी कैसी होती है यह मैं अच्छे से जानता हूं और मुझे भारत सरकार पर पूरा भरोसा है कि वो पुलवामा मामले में कुछ ठोस कदम उठाएंगे, जिससे कि इस तरह के हमले फिर कभी न हो।''

यह भी पढ़ें: सलमान ख़ान मॉम की नयी कार लेकर अपनी हीरोइन के स्टाफ की शादी में पहुंचे, देखें तस्वीरें

जैसा कि आप जानते हैं खय्याम साहब अपने 90 वीं बर्थडे पर अपनी सारी संपत्ति एक ट्रस्ट बनाकर डोनेट कर चुके हैं। उनकी संपत्ति लगभग 10 करोड़ की है और ये पैसा इंडस्ट्री के गरीब और ज़रूरतमंद कलाकारों, संगीतकारों की मदद के लिए दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष में हर साल 5 लाख रुपये देने की बात कही जिससे शहीदों के परिवारों को मदद की जा सके! खय्याम साहब की सिंगर पत्नी जगजीत कौर आज भी उनकी ताकत बनी हुई हैं और दोनों की बॉन्डिंग आज भी एक मिसाल है। आपको बता दें कि ख़य्याम को तीन बार फ़िल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है और उन्हें साल 2011 में भारत सरकार ने पद्मभूषण से भी नवाज़ा है।

chat bot
आपका साथी