Minissha Lamba ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझमें कोई भी अपनी एनर्जी लगाना नहीं चाहता...'

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मिनिषा लांबा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने किडनैप बचना ऐ हसीनो और भेजा फ्राई 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मिनिषा लांबा बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जिनकी उन्हें उम्मीद थी।

By Anand KashyapEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:42 PM (IST)
Minissha Lamba ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद, एक्ट्रेस ने कहा- 'मुझमें कोई भी अपनी एनर्जी लगाना नहीं चाहता...'
बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा, Instagram : minissha_lamba

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मिनिषा लांबा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं। उन्होंने किडनैप, बचना ऐ हसीनो और भेजा फ्राई 2 जैसी कई फिल्मों में काम किया है। मिनिषा लांबा बॉलीवुड में वह मुकाम हासिल नहीं कर पाईं जिनकी उन्हें उम्मीद थी। ऐसे में अब मिनिषा लांबा ने बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। साथ ही बड़ी बात भी बोली है।

मिनिषा लांबा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स नाउ से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड में अपने संघर्षों के दिनों को याद किया है। मिनिषा लांबा ने कहा है कि उनके लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कोई मैनेज नहीं करना चाहता है। अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे कोई मैनेज करना नहीं चाहता था। मुझे इस बात के बहाने दिए कि वह बहुत व्यस्त हैं क्योंकि उन्हें लगा कि मेरा डेब्यू एक आर्ट-हाउस की तरह है।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Minissha (@minissha_lamba)

मिनिषा लांबा ने आगे कहा, 'वह मुझमें अपनी एनर्जी लगाना नहीं चाहते थे। मैंने अपने दम पर ही सब किया। मेरे लिए मेरे पास कोई पिचिंग नहीं थी। इन सबके बावजूद मुझे लगता है कि यह किस्मत का खेल होता है। जो लोग मेरे साथ काम करना चाहते थे वह मुझे खुद बुलाते थे। मुझे यशराज से कॉल आई। मैंने जो भी काम किया वो इसलिए किया क्योंकि मुझे उनकी तरफ से कॉल आई थी।'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'किसी ने भी मुझे रिकमेंड नहीं किया। जब मैं मुड़कर अपने संघर्ष को देखती हूं तो मेरे लिए यह कहना गलत होगा कि मैंने संघर्ष किया है। चीजें खुद ही ऐसे होती गईं जिसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी। मुझे शुरुआत में लगा मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं धन्य हो गई हूं जब मैं दिल्ली में मॉडलिंग कर रही थी। वहीं सुजीत सिरकार भी थे। मुझे नहीं पता था कि मैं अभिनय भी कर सकती हूं, लेकिन उन्हें यहां के लिए अभिनेत्री मिल गई थी।'

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Minissha (@minissha_lamba)

मिनिषा लांबा ने आगे कहा 'जब मैं मुंबई आई, यहां को वैसा रेस्पॉन्स नहीं मिला जिसकी मैंने उम्मीद की थी। 26 जुलाई को मुंबई में बाढ़ आई गई यह मेरी फिल्म से कुछ ही दिन पहले की बात है। थिएटर्स में पानी भर गया, जो लोग शहर आ रहे थे उन्हें खासा परेशानी हो रही थी। मैं किसी को नहीं जानती थी। मैं उस समय के बड़े लोगों के पास गई थी और मुझे मैनेज करने के लिए कहा था। वह मुझमें एनर्जी नहीं लगाना चाहते थे।' सोशल मीडिया पर मिनिषा लांबा के इस खुलासे की चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी