Vivek Anand Oberoi ने 'पॉरी' मीम को दिया 'चालान' ट्विस्ट, देखें मजेदार वीडियो

वीडियो को विवेक के फैंस ने काफी पसंद किया था लेकिन पत्नी संग बिना हेलमेट और बिना मास्क के घूमने के चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई थीl इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें चालान भेजा था और एक एफआईआर भी दर्ज की थीl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 11:32 PM (IST)
Vivek Anand Oberoi ने 'पॉरी' मीम को दिया 'चालान' ट्विस्ट, देखें मजेदार वीडियो
विवेक ओबेरॉय बाइक के सामने खड़े होकर अपना इ-चालान दिखा रहे हैl

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में वायरल हुए 'पॉरी हो रही है' मीम फेस्ट में भाग लिया हैl साथ ही उन्होंने इसे एक दिलचस्प ट्विस्ट भी दिया हैl दरअसल हाल ही में विवेक ओबेरॉय पर मुंबई पुलिस ने पत्नी संग वैलेंटाइन डे की रात बिना हेलमेट बाइक पर घूमने के लिए ₹500 का जुर्माना लगाया थाl

अब विवेक ओबरॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl उन्होंने यह पोस्ट मुंबई पुलिस को समर्पित किया हैl विवेक ओबरॉय ने पाकिस्तानी इनफ्लुएंसर दानानीर मोबिन के लोकप्रिय मीन 'पॉरी हो रही है' को 'चालान' ट्विस्ट दिया हैl दरअसल वैलेंटाइन डे के अवसर पर विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया थाl इसमें वह अपनी पत्नी प्रियंका अल्वा के साथ अपनी नई बाइक पर बिना हेलमेट पहने मुंबई की सड़कों पर घूमते नजर आए थेl इसके अलावा पेट्रोल स्टेशन पर उन्होंने कुछ फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई थीl

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

वीडियो को विवेक के फैंस ने काफी पसंद किया था लेकिन पत्नी संग बिना हेलमेट और बिना मास्क के घूमने के चलते उनकी काफी आलोचना भी हुई थीl इसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें चालान भेजा था और एक एफआईआर भी दर्ज की थीl अब सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया हैl वीडियो में विवेक ओबेरॉय को बाइक के सामने खड़े होकर अपना इ-चालान दिखाते हुए देखा जा सकता हैl

 

View this post on Instagram

A post shared by Vivek Oberoi (@vivekoberoi)

विवेक ओबरॉय ने सभी से हेलमेट पहनने के लिए निवेदन भी कियाl उन्होंने लिखा, 'यह आपके लिए है मुंबई पुलिसl 'पावती कट गया हैl पॉरी नहीं हो रही हैl' 20 फरवरी को विवेक ओबेरॉय ने मुंबई पुलिस से रोड सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने के लिए क्षमा भी मांगी थीl उन्होंने लिखा था, 'प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया, निकले थे नई बाइक पर और हमारी जान बिना हेलमेट के कट गया चालानl बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएंl मुंबई पुलिस आपको पकड़ लेगीl मुंबई पुलिस का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे इतना अहम विषय समझाया।'

chat bot
आपका साथी