Abhishek Bachchan Covid 19 Positive News: बंद करना पड़ा 'ब्रीदः इन टू द शैडो' का डबिंग स्टूडियो

Abhishek Bachchan Covid 19 Positive बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

By Nazneen AhmedEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:30 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 12:12 PM (IST)
Abhishek Bachchan Covid 19 Positive News: बंद करना पड़ा 'ब्रीदः इन टू द शैडो' का डबिंग स्टूडियो
Abhishek Bachchan Covid 19 Positive News: बंद करना पड़ा 'ब्रीदः इन टू द शैडो' का डबिंग स्टूडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। यानी अमिताभ और अभिषेक दोनों ही कोरोना वायरस का शिकार हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को शनिवार रात (11 जुलाई) को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि दोनों की ही हालत स्थिर है।

बंद करना पड़ा ब्रीद का डबिंग स्टूडियो

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्मपर डेब्यू किया है। उनकी वेब सीरीज़ ‘ब्रीद 2’ हाल ही में अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ हुई है। इस सीरीज़ के लिए अभिषेक ने जिस स्टूडियो में डबिंग की थी उसे कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। फिल्म क्रिटिक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। कोमल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘साउंड और विजन डबिंग स्टूडियो को कुछ वक्त के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि अभिषेक बच्चन ने वहां कुछ दिन पहले वेब सीरीज ब्रीद के लिए डबिंग की थी। ब्रीद इनटू द शैडो’।

Sound N Vision dubbing studio closed temporarily as Abhishek Bachchan had, just a few days back, dubbed there for his web series, ‘Breathe: Into The Shadows’.

— Komal Nahta (@KomalNahta) July 11, 2020

अमिताभ-अभिषेक ने ट्वीट कर दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी : पहले अमिताभ बच्चन और फिर अभिषेक बच्चन ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर ख़ुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा था, '‘मेरा कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। मुझे हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया है। हॉस्पिटल अथॉरिटीज को सूचित कर रहा है। परिवार और बाकी स्टाफ के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स आने का इंतज़ार है। बीते 10 दिनों में जो लोग में मुझ मिले हैं, उनके मेरी रिक्वेस्ट है कि वो भी अपने कोविड टेस्ट करवा लें’।

वहीं अभिषेक बच्चन ने लिखा था, ‘मेरा और मेरे पिता, दोनों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। हम दोनों को ही कोरोना वायरस के हल्के लक्षण थे। जिसके बाद हमें हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया। हमने सभी अथॉरिटीज़ को इस बारे में सूचना दे दी है, हमारे परिवार और स्टाफ का भी कोरोना वायरस टेस्ट करवाया जा रहा है। मैं आप सभी से ये रिक्वेस्ट करता हूं कि आप लोग घबराएं ना और शांति बनाए रखें। थैंक्यू'।

आपको बता दें कि अब अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन का दूसरा टेस्ट यानी आरटी पीसीआर टेस्ट भी किया गया है। इस टेस्ट का रिज़ल्ट 24 घंटे के बाद आता है। फैंस को अब बिग बी और अभिषेक के दूसरे टेस्ट का रिजल्ट आने का इंतज़ार है।

chat bot
आपका साथी