Aamir Khan 'रंगील' में अपने टपोरी के किरदार के लिए नहीं नहाते थे हफ्तों तक, जानें कई और दिलचस्प बातें

आमिर खान अभिनीत रंगीला का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। इसमें आमिर ने अपने टपोरी किरदार को वास्तविकता के करीब लाने के लिए एक-एक हफ्ते तक नहाते नहीं थे।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 06:34 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 06:34 PM (IST)
Aamir Khan 'रंगील' में अपने टपोरी के किरदार के लिए नहीं नहाते थे हफ्तों तक, जानें कई और दिलचस्प बातें
Aamir Khan 'रंगील' में अपने टपोरी के किरदार के लिए नहीं नहाते थे हफ्तों तक, जानें कई और दिलचस्प बातें

नई दिल्ली, जेएनएन। कुछ फिल्म इतनी खास होती हैं कि उनसे जुड़ा हर किस्सा याद होता है। 25 साल पुरानी फिल्म 'रंगीला' का एक-एक सीन याद है आमिर खान को। उर्मिला  मातोंडकर, आमिर खान, जैकी श्रॉफ अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। आमिर खान फिल्म में अपने टपोरी किरदार को लेकर बताते हैं कि वह इस किरदार को वास्तविकता के करीब लाने के लिए एक-एक हफ्ते तक नहाते नहीं थे। एक लाइव चैट के दौरान आमिर ने कहा, ‘फिल्म में मैंने जो भी कपड़े पहने हैं, उसके लिए कोई डिजाइनर नहीं था, न ही हमने कोई कपड़े मुन्ना के किरदार के लिए खरीदे थे।' 

आमिर ने आगे कहा, 'मैं रास्ते पर किसी को भी देखकर उनकी शर्ट या पैंट मांग लेता था। ऐसे हमने बहुत कपड़े इकठ्ठे किए थे। फिल्म में जो मैंने पीले रंग की शर्ट और पैंट पहनी है, बस वही सिलवाई गई थी।’ वहीं आमिर एक सीन काजिक्र करते हुए बताते हैं, ‘उस सीन में उदास दिखना था, क्योंकि लग रहा था कि उर्मिला का किरदार किसीऔर से प्यार करता है और उन्हें रास्ते से हट जानाचाहिए। हम शॉट लेने ही वाले थे कि लैंडलाइन पर एक फोन आ गया था।'

उन्होंने ने इसी लाइव चैट के दौरान कहा, 'तब मोबाइल फोन नहीं होते थे। मेरी फिल्म बाजी उसी दौरान रिलीज हुई थी। कलेक्शन के बारे में खबर आने वाली थी। फोन पर पता चला कि फिल्म का कलेक्शन बहुत बुरा है। बहुत उदास हो गया था। सेट पर आकर बैठा और रामू (राम गोपाल वर्मा) से कहा कि टेक करो। उस सीन में रामू को एक्सप्रेशन चाहिए थे। हमने बिना किसी रिहर्सल के वह सीन पूरा कर लिया था। मेरा दुखी चेहरा उर्मिला के किरदार के लिए नहीं, बल्कि अपनी फिल्म बाजी के लिए था।'

chat bot
आपका साथी