Lal Singh Chaddha: भारत-चीन सेना की झड़प के बाद आमिर खान लद्दाख में नहीं करेंगे शूटिंग, कैंसल किया शेड्यूल

Laal Singh Chaddha Shooting फिल्म एक्टर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग अभी जारी है और फिल्म का लद्दाख शेड्यूल कैंसल हो गया है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 11:18 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 02:46 PM (IST)
Lal Singh Chaddha: भारत-चीन सेना की झड़प के बाद आमिर खान लद्दाख में नहीं करेंगे शूटिंग, कैंसल किया शेड्यूल
Lal Singh Chaddha: भारत-चीन सेना की झड़प के बाद आमिर खान लद्दाख में नहीं करेंगे शूटिंग, कैंसल किया शेड्यूल

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भी लंबे समय से चल रही है और फिल्म के सीन देश के अलग अलग शहरों में शूट किए गए हैँ। इन शहरों में दिल्ली, राजस्थान के शहर, चंडीगढ़, अमृतसर, कोलकाता आदि शामिल है। फिल्म के कुछ सीन लद्दाख में शूट किए जाने थे, लेकिन अब लद्दाख में होने वाली शूटिंग रद्द कर दी गई है।

आमिर खान और मेकर्स ने भी हाल ही में भारत और चीन सेना के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद यह फैसला लिया गया है। इस आपसी गतिरोध के बाद से मेकर्स ने लद्दाख में फिल्म शूटिंग ना करने का फैसला किया है। अन्य शहरों में फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन से पहले ही कर ली गई थी और अब लंबे समय से शूटिंग कार्य बंद है। आमिर खान और को-प्रोड्यूसर वायकॉम 18 ने इस झड़प के बीच शेड्यूल कैंसल करने का फैसला किया है।

 

View this post on Instagram

Sat Sri Akaal ji, myself Laal...Laal Singh Chaddha.🙏

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on Nov 17, 2019 at 8:48pm PST

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, वे अब दूसरी लॉकेशन देख रहे हैं और कारगिल पर विचार कर रहे हैं। मेकर्स आने वाले हफ्तों में शूटिंग प्लेस को लेकर फैसला लेने वाले हैं। अभी आमिर खान अक्टूबर से पहले शूटिंग नहीं करेंगे, जब तक कि कोरोनो वायरस पर कंट्रोल नहीं हो जाता। बता दें कि फिल्म दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनी थी और फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज करवाने के लिए आमिर खान ने अक्षय कुमार की रिलीज डेट भी आगे करवाई थी।

 

View this post on Instagram

पा लेने की बेचैनी, और खो देने का डर... बस इतना सा है, ज़िंदगी का सफर। #HappyValentinesDay Kareena. I wish I could romance you in every film... comes naturally to me ;-) Love. a.

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on Feb 13, 2020 at 9:24pm PST

हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से सिनेमाघर बंद हैं और इस वजह से सभी फिल्मों की रिलीज डेट पर असर पड़ा है। अब फिल्मों को फिर से री-शेड्यूल किया जाएगा और फिल्में रिलीज की जाएगी। कई मेकर्स ने तो थियेटर बंद होने की स्थिति में फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है, जिसमें गुलाबो सिताबो, सड़क-2 आदि का नाम शामिल है।  

chat bot
आपका साथी