गोवा में शुरू हुआ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 68 देशों की 212 फिल्में दिखाई जायेंगी

कनवर्सेशंस में फिल्मी परिवार चर्चा में भाग लेंगे जिनमें अनिल कपूर और उनकी बेटी रिया, बोनी कपूर, जाह्नवी और अर्जुन कपूर, वरुण और डेविड धवन शामिल होंगे l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 03:25 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:06 PM (IST)
गोवा में शुरू हुआ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 68 देशों की 212 फिल्में दिखाई जायेंगी
गोवा में शुरू हुआ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 68 देशों की 212 फिल्में दिखाई जायेंगी

मुंबई l दुनिया भर की कई बेहतरीन फिल्में नौ दिनों तक चलने वाले 49वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (इफी) में दर्शकों के लिए आकर्षण और उत्साह का संचार करेंगी l गोवा में  इस फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है l गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा और सूचना व प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने दीप प्रज्वलित कर इस फिल्मी मेले का शुभारंभ किया l 

गोवा के श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी हुई अब अगले एक हफ़्ते तक 68 देशों की 212 फिल्मों को यहां दिखाया जाएगा जिसके लिए दुनिया भर से डेलीगेट पहुंच गए हैं l ओपनिंग के लिए अक्षय कुमार और करण जौहर ख़ास तौर पर यहां आमंत्रित किये गए हैं l ओपनिंग सेरेमनी में फिल्म द अस्पर्न पेपर्स के निर्देशक Julien Landais, गायक अरिजीत सिंह, फिल्मकार रमेश सिप्पी और मधुर भंडारकर और सिंगापुरी अमेरिकन एक्टर चिन हान भी मौजूद रहे l सोनू सूद और शिल्पा राव ने परफॉर्म किया l

इस बार के इंडियन पैनोरमा सेक्शन में 26 फीचर फिल्में और 21 नॉन फीचर फिल्मस दिखाई जायेंगी l फेस्टिवल में इंडियन पैनोरमा सेक्शन की ओपनिंग शाजी करन निर्देशित मलयालम फिल्म ओलु से होगी l नॉन फीचर फिल्म सेक्शन में खरवस से शुरुआत होगी l इस बार के फेस्टिवल में वर्ल्ड पैनोरमा सेक्शन में 67 फिल्में दिखाई जायेंगी, जिनमें 15 फिल्में ऐसी हैं जिन्हें ऑस्कर्स में नॉमिनेट किया जा चुका है l इस बार इजराइल और झारखंड की फिल्मों पर फोकस किया गया है l इजराइल से दस फिल्में फेस्टिवल में आई हैं l यही नहीं फेस्टिवल में वेटेरन इजराइली फिल्ममेकर डान वोलमन को लाइफ़टाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा l

The festival opens with the lighting of the lamp. Governor of Goa Mridula Sinha, Union Minister @Ra_THORe and others taking part in this auspicious ceremony. #IFFI2018 pic.twitter.com/BVc78122Pw — PIB in Goa (@PIB_Panaji) November 20, 2018

झारखंड से जुड़े कार्यक्रमों में विद्या वालन, मुकेश भट्ट और रवि किशन शामिल होंगे l फेस्टिवल में झारखंड में बनीं सात फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें एमएसडी द अनटोल्ड स्टोरी, बेगम जान, ए डेथ इन द गंज, पंचलेट, मोर गांव मोर देश, रांची डायरी तथा अजब सिंह की गजब कहानी शामिल हैं।

फिल्मी फ़ैमिली

इस बार के कनवर्सेशंस में फिल्मी परिवार चर्चा में भाग लेंगे जिनमें अनिल कपूर और उनकी बेटी रिया, बोनी कपूर, जाह्नवी और अर्जुन कपूर, वरुण और डेविड धवन, राणा दुग्गाबाती उनके चाचा वेंकटेश और पिता सुरेश बाबू शामिल होंगेl कृति सनोन, डायना पेंटी, रकुल प्रीत सिंह, चित्रांगदा सिंह और दिव्या दत्ता के साथ भी चर्चा होगी l मेघना गुलज़ार, गौरी शिंदे और लीला यादव का सेशन होगा l

यह भी पढ़ें: 2. 0 का जबरदस्त Video: रजनीकांत ऐसे बने रोबोट, कमाल के हैं ये सीन्स

chat bot
आपका साथी