Gadar Ek Prem Katha में सनी देओल और अमीषा पटेल का बेटा 'जीते' याद है ना! अब हो गया है इतना बड़ा...

20 Years Of Gadar Ek Prem Katha अब 27 साल के हो चुके उत्कर्ष ने 2018 की फ़िल्म जीनियस से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने ही किया था।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:43 PM (IST)
Gadar Ek Prem Katha में सनी देओल और अमीषा पटेल का बेटा 'जीते' याद है ना! अब हो गया है इतना बड़ा...
Anil Sharma with Sunny Deol and Utkarsh. Photo- Mid-Day

नई दिल्ली, जेएनएन। गदर- एक प्रेम कथा, सनी देओल ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की भी सबसे कामयाब फ़िल्मों में शामिल है। गदर ने बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाबी का ऐसा इतिहास रचा था, जिसकी मिसाल आज भी दी जाती है। इसकी कहानी, संवाद, संगीत, हैरतअंगेज़ एक्शन... आज भी फैंस के दिलो-ज़हन में जिंदा है। सनी देओल की मासूमियत और गुस्से ने सच में गदर मचा दिया था।

देओल परिवार के चहेते निर्देशक अनिल शर्मा की फ़िल्म में अमीषा पटेल ने फीमेल लीड रोल निभाया था। एक और किरदार था, जिसे काफ़ी प्यार मिला। सनी देओल और अमीषा का बेटा जीते। जानते हैं इस किरदार को निभाने वाला बाल कलाकार कौन था? 

 

View this post on Instagram

A post shared by Utkarsh Sharma (@iutkarsharma)

यह थे उत्कर्ष शर्मा, जो अनिल शर्मा के बेटे हैं। उत्कर्ष ने गदर फ़िल्म से बाल कलाकार के तौर पर अभिनय शुरू किया था। इसके बाद उत्कर्ष ने कुछ और फ़िल्मों में काम किया। उत्कर्ष ने गदर के 20 साल पूरे होने पर ट्वीट किया- आज गदर को बीस साल हो गये हैं, जिसे दर्शकों के प्यार और जज़्बे ने लीजेंडरी बना दिया। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान ही बात थी। सभी का शुक्रिया। 

Today marks #20yearsofGadar … A film made legendary by the love and passion of the audiences. I’m honored to have been a part of it. Thank you all! @Anilsharma_dir @iamsunnydeol @ameesha_patel @ZeeStudios_ #AmrishJi #VivekShauq #AnandBakshiJi pic.twitter.com/RZ1J9Q706D

— Utkarsh Sharma (@iutkarsharma) June 15, 2021

अब 27 साल के हो चुके उत्कर्ष ने 2018 की फ़िल्म जीनियस से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फ़िल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा ने ही किया था। उत्कर्ष के इस गदर कनेक्शन को उनके पिता ने टीज़र लांच के साथ ही याद करवाना शुरू कर दिया था।

जीनियस के टीज़र में गदर के दृश्य नज़र आये थे। टीज़र सोशल मीडिया में शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने लिखा था- देखो जीते कितना बड़ा हो गया है। ख़ैर अब तो फ़िल्म दर्शकों के हाथ में पहुंच रही है। अंतिम फ़ैसला उन्हीं का रहेगा कि जीते को गदर मचाने का मौक़ा देते हैं या नहीं। 'जीनियस' में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी नेगेटिव किरदार में थे।

We made a film, you made it an event! #20yearsofGadar, I express my gratitude to everyone who made our film historic.@ameeshapatel9 @anilsharma_dir @zeestudiosofficial#Gadar #Anniversary #Reels #ReelsInstagram #ReelsIndia pic.twitter.com/0VtiIRidR2— Sunny Deol (@iamsunnydeol) June 15, 2021

वहीं, सनी देओल, अमीषा पटेल और अनिल शर्मा ने भी गदर की बीसवीं सालगिरह पर अपने विचार व्यक्त किये। सनी ने लिखा- हमने एक फ़िल्म बनायी और आपने इसे एक घटना में बदल दिया। मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारी फ़िल्म को ऐतिहासिक बनाया

GADAR .. behind the scenes of the most iconic interval point of the most the most iconic film that Bollywood has seen till date .. thank u for all the love .. 20 years of GADAR .. #GADAR❤️❤️ pic.twitter.com/ZsC8CnajUj— ameesha patel (@ameesha_patel) June 15, 2021

अमीषा ने फ़िल्म का इंटरवल से पहले के एक सीन की मेकिंग का वीडियो शेयर किया। अमीषा ने सभी का आभार और शुक्रिया जताया। 

#20YearsOfGadar .. GOD n audience is very kind due to them this miracle happened .. thx every one associated with #GADAR @iamsunnydeol @subhashchandra @punitgoenka @ameesha_patel @iutkarsharma @ZeeStudios_ #amreeshpuri #shaktimaan #uttamsingh #anandbakshi #nitinkeny pic.twitter.com/u0dCvULqNq— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) June 15, 2021

अनिल शर्मा ने गदर को चमत्कार बताते हुए इसका श्रेय भगवान और दर्शकों को दिया।

chat bot
आपका साथी