चुनाव के बीच बंगाल में 123 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का एलान, जानें और क्या बोले रविशंकर प्रसाद

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बंगाल चुनाव के बीच बड़ा चुनावी एलान करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हो रहे यौन अपराधों को रोकने के लिए देशभर में फास्ट-ट्रैकिंग स्थापित की गई है। केंद्र ने जिसमें से बंगाल को 50 फीसद फंड प्रदान किया है।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 03:07 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 03:07 PM (IST)
चुनाव के बीच बंगाल में 123 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का एलान, जानें और क्या बोले रविशंकर प्रसाद
चुनाव के बीच बंगाल में 123 फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करने का एलान, जानें और क्या बोले रविशंकर प्रसाद

कोलकाता, एएनआइ। बंगाल में चुनावी अभियान जोरों पर है। हालांकि, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नेतागण अपनी चुनावी रैलियों की तारीखों को जरूर आगे बढ़ा रहें हैं। तो वहीं चुनावी अभियान के बीच चुनावी घोषणाएं भी अपने चरम पर हैं। भाजपा नेता और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बंगाल चुनाव के बीच बड़ा चुनावी एलान करते हुए कहा कि बच्चों के खिलाफ हो रहे यौन अपराधों को रोकने के लिए देशभर में फास्ट-ट्रैकिंग स्थापित की गई है। केंद्र ने जिसमें से बंगाल को 50 फीसद फंड प्रदान किया है। मंत्री ने कहा कि बंगाल के लिए 123 फास्ट ट्रैक कोर्ट मंजूर किए हैं। 

मुख्यमंत्री ममता पर भी साधा निशाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविशंकर ने इस दौरान कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बारे में बार-बार पत्र लिखे कि फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए सहमति दीजिए। बावजूद, कोई जवाब नही आया। प्रसाद प्रश्न उठाते हुए कहा कि ममता बनर्जी महिला मुख्यमंत्री हैं, उनको फास्ट ट्रैक कोर्ट से क्या दिक्कत है। मंत्री ने कहा कि देश के 27 राज्यों ने इसे स्वीकार किया है और वहां काम शुरू हो गया है, लेकिन पश्चिम बंगाल में यह पिछले तीन साल से पेंडिंग है ।

 बता दें कि बंगाल में आठ चरणों में चुनावी तारीखों का एलान किया था। यह क्रम इस प्रकार है। 27 मार्च को पहले चरण का मतदान 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान 17 अप्रैल को पांचवे चरण का मतदान 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें और अंतिम चरण का मतदान होना है।

छह चरणों में हो चुका है मतदान

मतगणना 2 मई को होगी। बता दें कि अभी तक छह चरण का मतदान हो चुका है। बाकी चरणों में इस राज्यों में अभी वोटिंग होनी है। 

chat bot
आपका साथी