West Bengal Elections 2021: राजनाथ सिंह बोले, बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर या तो हम होंगे या बम

पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि टीएमसी समाज को बांटना और तोड़ना चाहती है। कौन जवाब देगा इसका? आपके द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। जय श्री राम के नारे से ममता बनर्जी नाराज हो जाती है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 07:41 PM (IST)
West Bengal Elections 2021: राजनाथ सिंह बोले, बंगाल में भाजपा की सरकार बनने पर या तो हम होंगे या बम
पश्चिम बंगाल के स्वरूपनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को राज्य में तीन चुनावी रैलियां की और ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला। उत्तर 24 परगना जिले में बांग्लादेश सीमा से सटे स्वरूपनगर में रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मैंने टीवी पर देखा कि बंगाल में बम की फैक्ट्री चलती है। मुझे लगा कि यह सरकार का कारखाना है, लेकिन इसमें विरोधियों पर हमला करने के लिए बम बनाए गए। सीएम के नेतृत्व में बम बनाना कैसे संभव था?

उन्होंने कहा कि बंगाल में अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो या तो बम होंगे या हम। रक्षा मंत्री ने पीएम के खिलाफ लगातार टिप्पणियों को लेकर भी ममता को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा- 'आप हमारे पीएम के बारे में बकवास बातें करती हैं। आप उन्हें हर चीज के लिए दोषी क्यों ठहराती हैं? मैं सीएम भी रहा हूं, मुझे पता है कि एक सीएम को कैसा व्यवहार करना चाहिए...।' उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन को लेकर आपके प्रचार पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी। आप अब चुनाव आयोग के खिलाफ है। दीदी, क्या आप किसी को भी बख्श सकती हैं?

सरकार अहंकार से नहीं, संविधान से चलती है

सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समाज को बांटना और तोडऩा चाहती है। कौन जवाब देगा इसका? उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आपके द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। जय श्रीराम के नारे से ममता बनर्जी नाराज हो जाती है। इससे नाराज होने की क्या ज़रूरत है?

मैं ममता दीदी से कहना चाहता हूं कि सरकार अहंकार से नहीं संविधान से चलती है। प्रधानमंत्री जो योजना लागू करते हैं ममता बनर्जी उसे लागू नहीं होने देती। वे कहती हैं कि इसका श्रेय मोदी को चला जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल को न बंटने देंगे न टूटने देंगे। हम सोनार बांग्ला के सपने को साकार करेंगे। रक्षा मंत्री ने स्वरूपनगर के अलावा करीमपुर व मध्यमग्राम में भी रैली को संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी