NRC के कारण गोरखाओं को नहीं होगी परेशानी, ईश्वर ने बनाया है भाजपा-गोरखा गठबंधन: अमित शाह

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तहत पांचवें चरण के मतदान के लिए गृहमंत्री अमित शाह आज यहां रोड शो के साथ दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इससे पहले उन्होंने सिलीगुड़ी में रोड शो किया था जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 11:38 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 02:14 PM (IST)
NRC के कारण गोरखाओं को नहीं होगी परेशानी, ईश्वर ने बनाया है भाजपा-गोरखा गठबंधन:  अमित शाह
पांचवें चरण के मतदान के लिए गृहमंत्री का रोड शो

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के तहत सोमवार को  कालिमपोंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रोड शो किया। इसके लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।  भीड़ ने अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी के जिंदाबाद के नारे तो लगाए ही साथ ही जय श्री राम के नारे भी लगाए। गृहमंत्री ने कहा, 'ऐसी अफवाह फैलाई जा रही है कि यदि NRC लाया जाएगा तो गोरखाओं को निकाला जाएगा। अब तक NRC नहीं आया है। लेकिन यदि यह लागू भी होता है तो एक भी गोरखा को बाहर नहीं निकाला जाएगा। तृणमूल कांग्रेस झूूठ बोलती है।'

उन्होंने कहा, 'गोरखा और भाजपा का गठबंधन ईश्वर ने बनाया है। भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है। कांग्रेस, कम्यूनिस्टों और TMC को गोरखाओं के बलिदान का पता नहीं है। मेरे गोरखा भाई सरहद पर भारत मां के लिए जान देने में कभी पीछे नहीं रहे।' उन्होंने कहा, 'CPM ने जुल्म किया और 1200 से ज्यादा गोरखा भाईयों की जान गई और आपको न्याय नहीं मिला। फिर दीदी ने भी गोलीबारी करके गोरखाओं की जान ली। आपको न्याय नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनाईये इन सारे अन्यायों पर SIT बैठाकर जेल की सजा होगी।'

बता दें कि गृहमंत्री आज  जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। दार्जिलिंग हिल्स के कॉलिंगपोंग में होने वाले रोड शो के लिए आज सुबह से ही सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। अमित शाह अपने रोड शो में पहाड़ के 3 विधानसभा क्षेत्र दार्जिलिंग,कर्सियांग और कालिमपोंग के भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे। वे उतर दिनाजपुर के हेमताबाद मेें 3.30 बजे  जनसभा को संबोधित करेंगे जहां के विधायक की हत्या कथित तृणमूल कांग्रेस के लोगों द्वारा की गई थी। इसके बाद  सिलीगुड़ी में शाम 5.10 बजे रोड शो करेंगे। रात में विश्राम के लिए वे मकईबारी चाय बागान जाएंगे। मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के दिन महाकाल का दर्शन कर दार्जिलिंग में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। 

Schedule of HM Shri @AmitShah's public programs today in West Bengal.

Watch on

https://t.co/vpP0MInUi4" rel="nofollow

https://t.co/ZFyEVldUYK" rel="nofollow

https://t.co/lcXkSnNPDn" rel="nofollow

https://t.co/jtwD1z6SKE" rel="nofollow pic.twitter.com/tJ29Cp18Dv— BJP (@BJP4India) April 12, 2021

chat bot
आपका साथी