'दीदी' पर बरसे अमित शाह, लोगों से विकास के किए कई वादे; कहा- उत्तर बंगाल में होगा AIIMS का निर्माण

पांचवें चरण के मतदान के लिए वोट मांगने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा बंगाल में 4 चरणों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों के साथ लीड पर है। 5वें चरण के चुनाव में आप कृपा कर दीजिए भाजपा की सरकार बनने का काम हो जाएगा।

By Monika MinalEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:25 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:59 PM (IST)
'दीदी' पर बरसे अमित शाह, लोगों से विकास के किए कई वादे; कहा- उत्तर बंगाल में होगा AIIMS का निर्माण
आज उत्तर बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे गृहमंत्री, ममता बनर्जी पर बोला हमला

 कोलकाता, एएनआइ। पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है। इस क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को उत्तर बंगाल में मौजूद हैं। उन्होंने कालिम्पोंग में एक रोड शो किया और धुपगुड़ी (Dhupguri) में एक जनसभा को संबोधित किया।  लोगों से गृहमंत्री ने भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया। गृहमंत्री ने कहा, '4 चरण के चुनावों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों पर आगे है। दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम बोलती हैं। जितनी गालियां मुझे देती हैं उसका कोई हिसाब नहीं। दीदी, अगर आप लोगों को न उकसातीं तो 4 युवाओं की मौत नहीं होती।'

गृहमंत्री ने उत्तर बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद क्षेत्र के विकास का वादा किया। उन्होंने कहा, 'उत्तर बंगाल में भाजपा सरकार आने के बाद 'एम्स' की स्थापना की जाएगी। हम सिलीगुड़ी में आइटी पार्क का निर्माण करेंगे। साथ ही हमने चाय बागानों में काम करने वाले वर्करों की दैनिक मजदूरी बढ़ाने का भी फैसला लिया है जो अभी प्रतिदिन 350  रुपये है।' 

वोट की अपील करते हुए गृहमंत्री ने कहा, 'बंगाल में 4 चरणों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों के साथ लीड पर है। 5वें चरण के चुनाव में आप कृपा कर दीजिए, भाजपा की सरकार बनने का काम हो जाएगा।'  साथ ही राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 'दीदी 10 साल मुख्यमंत्री रही हैं। उनकी विदाई धूम-धाम से होनी चाहिए। बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बननी चाहिए। उत्तर बंगाल के साथ दीदी ने बहुत अन्याय किया है। माताओं-बहनों की जिम्मेदारी है कि दीदी का यहां खाता न खुल पाए।'  उन्होंने कहा, 'दीदी ने जितना अन्याय उत्तर बंगाल पर किया है उतना अन्याय किसी ने नहीं किया है। दीदी भाजपा वालों को बाहरी बोल रही हैं। अरे दीदी आपके खिलाफ चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं, आपके खिलाफ चुनाव तो तेरे उत्तर बंगाल की माताएं, भाइयों, बहनों लड़ रहे हैं।'

chat bot
आपका साथी