Jalalpur Assembly By Election 2019 : कड़ी सुरक्षा के बीच जलालपुर में 59 फीसद मतदान Ambedkarnagar news

आठ स्थानों पर मॉकपोल के दौरान दगा दे गई ईवीएम भाजपा जिलाध्यक्ष से विवाद छिटपुट झड़प के बीच लगी रही बूथों पर कतार देर रात तक जमा हुईं मशीनें।

By Anurag GuptaEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 08:42 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 08:01 PM (IST)
Jalalpur Assembly By Election 2019 : कड़ी सुरक्षा के बीच जलालपुर में 59 फीसद मतदान Ambedkarnagar news
Jalalpur Assembly By Election 2019 : कड़ी सुरक्षा के बीच जलालपुर में 59 फीसद मतदान Ambedkarnagar news

अंबेडकरनगर, जेएनएन। बसपा विधायक रितेश पांडेय के सांसद चुने जाने से रिक्त 280-जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 59 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद कर दिया। मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर छिटपुट झड़प हुई, लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता से मतदान शांतिपूर्ण माहौल में सपंन्न हो गया। ईवीएम देर रात तक जिला मुख्यालय स्थित राजकीय इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा कराई गई हैं।

 सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने के पहले मॉकपोल में आठ स्थानों पर ईवीएम ने धोखा दिया। इसी तरह कहीं-कहीं ईवीएम मशीनों में आई गड़बड़ी से मतदान कुछ समय के लिए बाधित रहा, लेकिन बाद में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चलता रहा। सुबह दो घंटे में नौ बजे 10 फीसद मतदान हुआ तो अगले दो घंटे में 11 बजे बढ़कर 23 प्रतिशत हो गया। दोपहर एक बजे तक मतदान में तेजी आई और 35.97 फीसद मतदान हुआ। तीन बजे 46.86 तो पांच शाम पांच बजे तक 55.66 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। शाम छह बजे मतदान संपन्न होने तक कुल 59 फीसद मतदान हुआ था।

कुछ बूथों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला तो बूथ नंबर 310 तक सपा पोङ्क्षलग एजेंट रतिराम यादव की पिटाई भाजपा समर्थकों ने कर दी। एक बूथ पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा व प्रशासन के बीच तीखी नोकझोक हुई। यहां कुल तीन लाख 93 हजार 38 मतदाता थे। प्रमुख उम्मीदवारों में भाजपा से डॉ. राजेश ङ्क्षसह, सपा सुभाष राय, बसपा डॉ. छाया वर्मा व कांग्रेस के सुनील मिश्र समेत कुल 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनका भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। प्रेक्षक शेखर गायकवाड़, जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्र भ्रमणशील रहकर बूथों का जायजा लिया।  

chat bot
आपका साथी