भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सितम्बर 6 को तेलंगाना के गर्वनर को विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की थी।

By Tilak RajEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 12:40 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 12:40 PM (IST)
भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र
भाजपा ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया घोषणापत्र
हैदराबाद, एएनआइ। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।

तेलंगाना में राजनीतिक पार्टियों के बीच जबरदस्‍त मुकाबला देखने को मिल सकता है। तेलंगाना में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अभी तक सौ करोड़ से अधिक की नकदी और कीमती सामान बरामद किया जा चुका है। पार्टियों मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए 27 सितंबर से आचार संहिता लागू है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने सितम्बर 6 को तेलंगाना के गर्वनर को विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की थी। इसको उन्होंने स्वीकार कर लिया था। इस तरह तेलंगाना में तयशुदा समय से करीब आठ महीने पहले विधानसभा को भंग कर दिया था। राज्य में 7 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि वोटों की गिनती 11 दिसंबर को।

chat bot
आपका साथी