राजस्थान चुनाव: करणपुर के एक केंद्र पर पुनर्मतदान

Rajasthan Chunav,राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर पुनर्मतदान हो रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 12:09 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 12:09 PM (IST)
राजस्थान चुनाव: करणपुर के एक केंद्र पर पुनर्मतदान
राजस्थान चुनाव: करणपुर के एक केंद्र पर पुनर्मतदान

जयपुर, जेएनएन। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 163 पर पुनर्मतदान हो रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 163, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, 18 बीबी में हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए वहां सोमवार को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। मतदान से पहले मॉकपोल के दौरान डाले गए वोटों का डेटा ईवीएम से न हटाने (डिलीट) के कारण चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया।

गौरतलब है कि पिछले चुनावों के मुकाबले इस बार पुनर्मतदान के मामलों में भारी कमी देखी गई है। प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी के चलते केवल एक जगह पुनर्मतदान का मामला सामने आया है।

जबकि 2013 के विधानसभा चुनाव में 6 विधानसभा क्षेत्रों के 8 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था। 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में 24 विधानसभा क्षेत्रों के 130 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ।

वहीं 2003 में 22 विधानसभा क्षेत्रों के 41 मतदान केंद्रों पर, 1998 में 19 विधानसभा क्षेत्रों के 44 मतदान केंद्र और 1993 के विधानसभा चुनाव में 25 विधानसभा क्षेत्रों के 87 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ था। 

chat bot
आपका साथी